छोटे-छोटे बच्चों ने गाया भजन, जय गणेश, जय गणेश देवा..., दयानंद स्कूल चौपटा में पुष्प व मोदक चढ़ाकर मनाया भगवान गणेश जन्मोत्सव

 

चौपटा। खंड चौपटा के दयानंद सी. सै. स्कूल में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा को तिलक लगाकर व पुष्प अर्पित कर किया गया और छोटे बच्चों द्वारा गणेश जी को पुष्प व मोदक का प्रसाद चढ़ाया गया।

तत्पश्चात बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। छोटे-छोटे बच्चों ने "जय गणेश, जय गणेश देवा... गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर कक्षा प्रथम के चिराग ने गणेश जी के जीवन पर कविता प्रस्तुत कर सभी श्रोताओ को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्कूल की उपप्राचार्या शिखा गोदारा  ने गणेश चतुर्थी के बारे में बताते हुए कहा कि यह उत्सव पूरे भारत में बेहद भक्तिभाव और खुशी से मनाया जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी बुलाया जाता है। गणेश बुद्धि और समृद्धि के देवता है।

अतः हमें उनकी पूजा करते हुए उनसे सभी के लिए मंगल कामना करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल चेयरमेन भरतसिंह कासनियां, विजेन्द्र गोदारा, प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा उपप्राचार्या शिखा गोदारा व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।