पत्र लेखन : कक्षा -कक्ष में प्रकाश -व्यवस्था हेतु मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र 

कक्षा -कक्ष  में समुचित प्रकाश -व्यवस्था हेतु । 
 
आप नीम्र-अति शीघ्र कक्षा-कक्ष में प्रकाश की व्यवस्या करवाने की कृपा करें ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न पड़े।

सेवा में ,

मुख्याध्यापक जी ,

राजकीय उच्च विद्यालय,

सिरसा । 

विषय -कक्षा -कक्ष  में समुचित प्रकाश -व्यवस्था हेतु । 

 

में आपके  विद्यालय की दसवीं [क] अनुभाग का विद्यार्थी  हूँ।   हमारी कक्षा का कक्ष  संख्या डी .5 है। उसमें एक दरवाजा एवं एक ही  खिरकी है। इसलिए  कक्षा -कक्ष  में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश नहीं होता। कक्षा के पीछे के बैंचों पर तो अन्धेरा ही रहता है। कक्षा -कक्ष  में  केवल  एक ही ट्यूब लाईट लगी हुई है। यह भी पिछले माह से खराब है।

 

हमने स्कूल के क्लर्क व कक्षा अध्यापक से भी कई वार इस सच्चन्ध में प्रार्थना की है किन्तु अभी तक प्रकाश की कोई समुचित व्यवस्या नहीं हुई है। अतः आप से प्रार्थना है कि आप नीम्र-अति शीघ्र कक्षा-कक्ष में प्रकाश की व्यवस्या करवाने की कृपा करें ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न पड़े।

 

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,   

अनुज 

कक्षा-दसवीं क

दिनांक -  19 जुलाई ,2024 .  पत्र लेखन