जानिये SSC GD परिणाम हुआ जारी.................................
कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा GD परिणाम 2023 में हुआ जारी।
SSC GD CONSTABLE की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 के मध्य आयोजित हुई थी। जिसमें कुल मिलाकर, 30 लाख 41 हजार 284 आवेदकों ने SSC GD CONSTABLE परीक्षा दी थी
जानकारी के अनुसार बता दें, SSC GD CONSTABLE परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFS), NIA, SSF और असम राइफल्स में GD CONSTABLE की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।
SSC GD Constable परिणाम 2023 :
SSC GD CONSTABLE परिणाम PDF formate में उपलब्ध है और इसमें आवेदकों के नाम और परीक्षा रोल नंबर शामिल हैं। SSC GD CONSTABLE का परिणाम पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग किये गए हैं, जिनका selection लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को PET परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा.
SSC GD Constable Result 2023 : How to check online?
Official website से SSC GD Constable रिजल्ट पीडीएफ प्राप्त करने के लिए आवेदकों के लिए चरण-दर-चरण प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- निचे दी गयी लिंक के माध्यम से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- .LINK की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाएं ।
- उम्मीदवारों को HOME PAGE पर रिजल्ट LINK मिलेगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद परिणामी पीडीएफ दिखाई देगी।
- अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl + F का प्रयोग करें।
- SSC GD परिणाम PDF डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए प्रिंट करें।