नगर की अधिकांश सड़कें टूट चुकी हैं। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सेवा में ,
अध्यक्ष महोदय ,
नगर -परिषद
सिरसा ।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र द्वारा हम आपका ध्यान नगर की सड़कों की दयनीय दशा की और आकृष्ट करना चाहते हैं । नगर की अधिकांश सड़कें टूट चुकी हैं। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सड़कें जगह-जगह से टूटी हुई हैं। कई स्थानों पर गहरें गढ़े हो चुकें हैं . जिसकी वजह से इनमें पानी भर जाता है और कई बार दुर्घटनाएँ भी हो चुकी हैं।
टूटी हुई सड़कों पर पानी जमा हो जाने से मच्छर -मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ गया है जिससे बीमारी फैलने का भय बना रहता है। नगर की कई सड़कें पर पानी जमा होने से आना-जाना बड़ा कठिन हो जाता है। आस-पास की बस्तियों में बदबू फैल गई है। नगर की सड़कों की यथाशीघ्र मरम्मत करवाएँ ताकि नगर के लोग सुविधापूर्वक उन पर से आ -जा सकें तथा मच्छर -मक्खियों के प्रकोप से बच सकें।
सधन्यवाद ।
भवदीय ,
मोहन
मंत्री , नगर सुधार सभा ,
सिरसा
दिनाक -23 जुलाई ,2024