पत्र -लेखन . अपने जिलें के उपायुक्त को बाढ़ - पीड़ितों की सहायता करने के लिए पत्र .
सेवा में
उपायुक्त महोदय
सिरसा ।
दिनांक- 23 जुलाई,2024
विषय - बाढ़ - पीड़ितों की सहायता करने के लिए पत्र .
महोदय,
सिरसा में आई भयंकर चाड़ को देखते हुए मैं आपसे यह विनती करना चाहता हूँ की सिरसा जिलें के बाढ़ - पीड़ितों की सहायता के लिए आवशयक कदम उठायें जाएं . राष्ट्रीय समाचारों पत्रों में इस बाढ़ के बारे में अनेक समाचार प्रकाशित हुए हैं। इस बात को लेकर सिरसा सरकार की आलोचना की गई है कि सरकार की ओर से आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे। अतः आप इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें।
बाढ़ से ग्रस्त हुए पीड़ितों के पास तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाए। समाज के पिछड़े और गरीब लोगों में उपभोग की आवस्यक वस्तुएँ मुफ्त बाँटी जाएँ। जिनके मकान इस बाड़ में गिर गए हैं, उनको तत्काल अनुदान धनराशि दी जाए। इस बाढ़ से मलेरिया आदि बीमारियां फैल सकती हैं इसलिए स्वास्थ्य सेवाओं को सक्रिय किया जाए और बाढ़ से प्रभावित रोगियों के मुस्त उपचार ही तत्काल व्यवस्था भी की जाए।
बाढ़ से जो सड़कें टूट गई हैं, उनकी मुरम्मत कराई जाए। विशेषकर, नदियों के बांधों को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँ। बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं, उनका सर्वेक्षण करके तत्काल एक रिपोर्ट कृषि मंत्रालय को भेजी जाए ताकि किसानों के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधाओं की घोषणा की जा सके। इस पत्र के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पाँच लाख रुपए का एक ड्राफ्ट भेजा जा रहा है।
आशा है आप इस दिशा में शीघ्र तथा आवश्यक कदम उठाएँगे।
आपका विश्वास भाजन,
कृषण