CDLU सिरसा की बड़ी खबर-- बी फार्मेसी पाठ्यक्रम होगा शुरू 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अजमेर सिंह मलिक

सीडीएलयू बी फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रारम्भ करेगा

 
विश्वविद्यालय की कार्यकारी की परिषद् में भी 60 सीटों के बी फार्मेसी पाठ्यक्रम

CDLU B PHARMACY  पाठ्यक्रम प्रारम्भ करेगा और इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अजमेर सिंह मलिक ने शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत को सौंपी


 

चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के एकेडमिक प्लानिंग बोर्ड की अनुशंसा  पर सीडीएलयू बी फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रारम्भ करेगा और इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अजमेर सिंह मलिक ने शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत को सौंपी है और उन्हे फॉरमेंसी विभाग का अध्यक्ष लगाया गया है। ।


 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए  शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत ने बताया कि एकेडमी प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग के उपरान्त विश्वविद्यालय की कार्यकारी की परिषद् में भी 60 सीटों के बी फार्मेसी पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने की मंजूरी मिल चुकी है।

 

 

उन्होने कहा कि फारमेंसी कौंसिल ऑफ इण्डिया ने देशभर  के विश्वविद्यालयों से बी फार्मा तथा अन्य फॉरमेंसी के पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने के लिए आवेदन मांगे है और आवेदन की अन्तिम तिथि 5 मई है। प्रो0 गहलावत ने कहा कि सीडीएलयू ने इस सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूरी  कर ली है और यथाशीघ्र आवेदन कर दिया जाएगा।  जैसे ही फार्मेसी कौंसिल से मंजूरी मिलेगी बी फार्मा पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा  प्रारम्भ कर दिया जाएगा।