गोगामेड़ी मेले के लिए हरियाणा,राजस्थान से चलेगी 5मेला स्पेशल ट्रेने, जानिए GOGAMEDI SAPECIAL TRAINका रुट और टाइम टेबल

ये है 05मेला स्पेशल ट्रेने
 

CHOPTA PLUS  GOGAMEDI NEWS-  हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला शुरू हो गया है। इस प्रसिद्ध मेले में ना सिर्फ राजस्थान से बल्कि देश भर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार बंगाल सहित कई राज्यों के लोग पहुंचते हैं।

इस दौरान यात्रियों को भार पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर सबसे ज्यादा रहता है। इसी भार को दूर करने के लिए रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा गोगामेड़ी मेले के लिए 5 स्पेशल मेला रेलों का संचालन करने जा रहा है।

रेलयात्रियों के लिए 05 ट्रेनों का संचालन होगा जो सिर्फ गोगामेड़ी मेले तक चलेगी। #Gogamedi ka प्रसिद्ध मेला हनुमानगढ़ के नोहर तहसील के गोगामेडी में भरा है।

फिलहाल 5 स्पेशल रेलों का संचालन कम से कम बीस रेलवे स्टेशनों को जोड़ते हुए किया जा रहा है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस को भी अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

ये है 05 मेला स्पेशल ट्रेने

इसी प्रकार गाडी संख्या 04786, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 16 से 22 अगस्त तक (07 ट्रिप) तक गोगामेडी से 10.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे रेवाडी पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में महेन्द्रगढ, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

(2) गाडी संख्या 04793, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 16 से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक रेवाडी से 15.55 बजे प्रस्थान कर 20.00 बजे गोगामेडी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04794, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 16 से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक गोगामेडी से 20.50 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 00.40 बजे रेवाडी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेन्द्रगढ, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

(3) गाडी संख्या 09707, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल दिनांक 16 अगस्त से 06 सितंबर (17 ट्रिप) तक सादुलपुर से प्रत्येक मंगल, गुरू, शुक्र, शनि व रवि को 20.15 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 00.25 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09708, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 17 अगस्त से 07 सितंबर (17 ट्रिप) तक हनुमानगढ से प्रत्येक बुध, शुक्र, शनि, रवि व सोम को 01.25 बजे प्रस्थान कर 05.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में सिद्धमुख, तहसील भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, एलनाबाद, टीबी व हनुमानगढ टाउन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

(4) गाडी संख्या 04777, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 15 अगस्त से 06 सितंबर (23 ट्रिप) तक हनुमानगढ से 19.20 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04778, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16 अगस्त से 07 सितंबर (23 ट्रिप) तक सादुलपुर से 05.15 बजे प्रस्थान कर 09.30 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा व सिद्धमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा व सिद्धमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वह गोगामेड़ी स्टेशन पर 02.27 बजे आगमन एवं 02.29 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 14 अगस्त से 05 सितंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी।वह गोगामेडी स्टेशन पर 00.38 बजे आगमन एवं 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।