गांव जमाल की बिंदु को मिला नाथूसरी चौपटा खंड की सर्वोत्तम माता का पुरस्कार

महिला एवं बाल विकास विभाग खंड नाथुसरी चौपटा द्वारा सर्वोत्तम माता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन
 

जमाल की बिंदु प्रथम को 4000,

लुदेसर की शर्मिला द्वितीय को 3000

मोची वाली की रेखा तृतीय को 2000 रुपए के चेक देकर किया सम्मानित

Chopta plus news - महिला एवं बाल विकास विभाग खंड नाथूसरी चौपटा द्वारा खंड की सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाथूसरी चौपटा खंड से गांव जमाल की बिंदु को सर्वोत्तम माता का पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर गांव लुदेसर से शर्मिला और तीसरे स्थान पर गांव मोचीवाली की रेखा को सम्मानित किया गया। डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चौपटा सुदेश कुमारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली माताओं को क्रमशः 4000, 3000 हजार और 2000 रुपए के चेक देकर सम्मानित किया।

यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम कड़वा ने बताया कि नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हाल में आयोजित सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर सर्वोत्तम माता का चयन किया गया।

जिसमें नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के आठ सर्कलों कागदाना, डिंग, नाथूसरी चौपटा, माखोसरानी, लुदेसर, ढुकड़ा, बकरियां वाली, दड़बा कलां से अव्वल रहने वाली 24 माताओं  काली देवी, सुमन, रेखा, सुलोचना, अंजनी, सरला, पूनम, शिल्पा, अनूप कुमारी, किरण, मंजू, शारदा, सीतादेवीशर्मिला, कमलेश, बिंदू, पुष्पा, ममता, कृष्णा, प्रवीण, सुमन, मोनिका, ममता, परमेश्वरी ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से खंड स्तर पर बिंदु जमाल प्रथम, शर्मिला लुदेसर द्वितीय, और रेखा मोची वाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इनको क्रमश 4000 रुपए, 3000 और 2000 रुपयों के चेक देकर सम्मानित किया गया। 

इसके साथ ही सर्कल स्तर पर अव्वल रहने वाली 24 सर्वोत्तम माताओं को भी पुरस्कृत किया गया जिनको प्रथम स्थान पर रहने वाली माता को 2000, दूसरे स्थान पर रहने वाली माता को 1200 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली माता को 800  रुपए के चेक देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डब्लू सीडीपीओ सुदेश कुमारी ने प्रतियोगिता में सर्वोत्तम माता पुरस्कार जीतने वाली प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम माताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की। डब्ल्यूसीडीपीओ WCDPO सुदेश कुमारी और एएनएम संतोष कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुशीला, अनु देवी, हरजीत कौर,  बृजलाल सहायक, सुनीता, सेवक दास, हनुमान सहित कई मौजूद रहे।

फोटो। चौपटा खंड में सर्वोत्तम माताओं को चेक देकर सम्मानित करते हुए डब्लूसीडीपीओ सुदेश कुमारी