डिजिटल  बिजली बिल भुगतान स्कीम, चाहरवाला के उपभोक्ता का लकी ड्रा के माध्यम से चयन, 2100 रुपए देकर किया जाएगा सम्मानित

 

चौपटा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सब डिविजनल कार्यालय नाथूसरी चौपटा में डिजिटल बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीम के तहत लकी ड्रा निकाला गया। गांव चाहरवाला निवासी दलबीर पुत्र परसा राम का चयन किया गया। जिनके खाते में 2100 रुपए आनलाईन भुगतान कर से सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए एसडीओ रमन बंसल ने बताया कि विभाग द्वारा डिजिटल पेमेंट भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना चलाई हुई है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होता है और इसके तहत एक उपभोक्ता का हर 3 महीने बाद लकी ड्रा के माध्यम से चयन किया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को उपमंडल कार्यालय नाथूसरी चौपटा में उपभोक्ताओं, बिजली विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में डिजिटल बिल भुगतान करने वालों के लिए लकी ड्रा निकाला गया। 

उन्होंने बताया कि 352 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन पेमेंट भुगतान के माध्यम से बिजली बिल भरे। उनमें से लकी ड्रा के माध्यम से  ग्रामीण केहर सिंह ने ड्रा निकाला जिसमें मीटर नंबर एस एन 30 -- 3909 चाहरवाला निवासी  दलबीर सिंह  पुत्र परसाराम का चयन किया गया। उनके खाते में ऑनलाइन माध्यम से इक्कीस सौ रुपए का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर कई प्रकार की स्कीमें चलाई जाती है उपभोक्ताओं का जानकारी लेकर उनका लाभ उठाना चाहिए।

<a href=https://youtube.com/embed/w7zSbr18t68?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/w7zSbr18t68/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

फोटो। डिजिटल तरीके से बिल भुगतान करने वालों उपभोक्ताओं का लकी ड्रा के माध्यम से चयन करते हुए