स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व उत्कृष्टï कार्य करने वालों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को मिलेंगे एक लाख रुपये

 
सिरसा, ऐलनाबाद 15 अगस्त। सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वïान पर देशभर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया, जिससे हर देशवासी की भागीदारी से राष्टï्रीयता व देश प्रेम का नया संदेश दिया गया। हरियाणा में करीब 60 लाख घरों पर देश की आन, बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज पूरे मान-सम्मान व मर्यादा के साथ फहराया गया।

सिरसा, ऐलनाबाद 15 अगस्त। सिरसा में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन ऐलनाबाद की एडिशनल अनाज मंडी किया गया।  समारोह में सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, सराहनीय कार्य करने वालों तथा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को स मानित किया। इस दौरान सांसद ने सांस्कृतिक टीमों के लिए एक लाख रुपये तथा बच्चों के लिए 16 अगस्त को स्कूल अवकाश की भी घोषणा की।

ये हुए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित :

जेई सुरेंद्र कुमार, वाटर पंप ऑपरेटर विजय चौधरी, बेलदार औमप्रकाश, डा. राजेश चौधरी, प्रधानाचार्य रघुबीर शर्मा, पीजीटी अनिल कुमार, छात्रा शर्मिला, शहीद भगत सिंह वैल्फेयर ट्रस्ट, एपीसी शशी बाला, समाजसेवी राजेंद्र ढुकड़ा, जसविंद्र कौर, टैक्निकल सुपरवाइजर संदीप कुमार, ग्रीन वेल्फेयर सोसायटी सिरसा, प्रेम कुमार सहायक, उप निरीक्षक रामकुमार, पीएसआई विकास, एएसआई सुशीला, सफाई कर्मचारी बलवंत, बिटटू व सन्नी, डीआईओ सिकंदर को स मानित किया गया। इसी प्रकार ऐलनाबाद से टीम मिशन ग्रीन, लिपिक भगवती प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर हेमंत कुमार, सफाई कर्मचारी आत्मा राम, मनीषा, हुकम चंद उर्फ चांद माही, हेमराज सपरा, छिंद्रपाल, सुमित्रा, जगसीर सिंह, बेलदार ओमप्रकाश, खंड कृषि अधिकारी दीपक मिर्धा, मानव संरक्षण कल्याण संगठन, शहीद भगत सिंह युवा क्लब, बनवारी लाल सहारण, भजन कौर, अवनुर कौर, आरव जांडू, कोमल, मनीषा शर्मा, सुरेश कुमार, शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट, सुश्री दीपिका मैहता, नरेश जैन, बीएम नागर, शांति देवी, सोमदत शर्मा, गीता बेनीवाल, एसआई ताराचंद, सत्यवीर सिंह, भंवर लाल, दीपक तथा प्रीति को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया।

 Read this : हिंदुओं तथा मुसलमानों का सांझा धार्मिक स्थल गोगामेड़ी, गोगामेडी मेला 2022 का विधिवत शुभारंभ

सांस्कृतिक कार्यक्रम में निकेतन स्कूल व परेड में रा.क.व.मा विद्यालय रहा प्रथम : सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक टीमों में निकेतन पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद की टीम प्रथम, सर्वपल्ली पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद की टीम द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार परेड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद दूसरे तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद तीसरे स्थान पर रहा।

बच्चों के लिए एक लाख रुपये व अवकाश की घोषणा :

सांसद सुनीता दुग्गल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों के लिए एक लाख रुपये देने तथा 16 अगस्त के अवकाश की भी घोषणा की।

सांसद ऐलनाबाद स्थित अनाजमंडी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्याथिति बोल रही थी। इससे मौके पर उन्होंने राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि आज हर भारत वासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है और देशवासी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए अब तक 10 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और यह महोत्सव मनाने में प्रदेश पहले स्थान पर है।

उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि जिन वीर जवानों ने आजादी के बाद भी देश की एकता व अखण्डता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, ऐसे वीरों को देश सलाम करता है। हमें लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 1947 में आजादी मिली। शहीदों की याद मेें देश-प्रदेश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। शहीद राव तुलाराम, जिन्होंने जिला महेंद्रगढ़ के नसीबपुर में अंगे्रजी सेना का डटकर मुकाबला किया था, की याद में वहां एक स्मारक बनाया जाएगा। इसी तरह, गांव रोहणात में शहीदों की याद को ताजा रखने के साथ-साथ इसे आदर्श गांव बनाने के उद्देश्य से रोहणात फ्रीडम ट्रस्ट की स्थापना की गई है। प्रधानमंत्री ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसंबर को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अमर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। हरियाणा में जय जवान-जय किसान का नारा सटीक बैठता है। यहां के किसान देश के अन्न भंडार भरने का काम करते हैं और जवान देश के लिए मर-मिटना अपनी शान समझते हैं। आज भी हमारी सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों व अद्र्ध-सैनिक बलों के कल्याण के लिए सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद होने वाले सेना के जवानों व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। प्रदेश में शहीद सैन्य व अर्ध-सैनिक बलों के 347 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई है। आजादी के बाद राष्ट्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है। अब देश उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज अनेक क्षेत्रों में पूरा विश्व हमारा लोहा मानता है।

उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम कर रही है। सरकार ने ई-गवर्नेंस के जरिए व्यवस्था परिवर्तन कर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की थी, वह अब परिवार पहचान-पत्र तक पहुंच चुकी है। इसके तहत सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अब पात्र व्यक्ति को घर बैठे ही मिलने लगा है। युवाओं की शिक्षा, कौशल व बेरोजगारी का डेटा भी पोर्टल पर डाला गया है। पीले राशन कार्ड बनाने का काम भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से किया जा रहा है। शुरुआत में जिला सिरसा व कुरुक्षेत्र में यह योजना पायलट आधार पर शुरू की गई है।

प्रदेश में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं, जिनमें 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग शािमल हैं और इनमें 6 का कार्य पूरा हो चुका है। सामान की ढुलाई के लिए अलग से बनाई जा रही रेलवे की दो बड़ी लाइनें भी हरियाणा प्रदेश से गुजरेंगी। खरखौदा के निकट लगभग 3,300 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक औद्योगिक एवं वाणिज्यिक टाउनशिप तथा सोहना में 1400 एकड़ में आई.एम.टी. विकसित किया जा रहा है। लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से सराय कालेखां-पानीपत के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की परियोजना शुरू की गई है। पलवल से सोनीपत वाया सोहना-मानेसर-खरखौदा-कुंडली तक 6 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर कार्य शुरू हो चुका है। सोनीपत के बड़ी में 161 एकड़ भूमि पर रेल कोच रिपेयर फैक्टरी लगाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबको सस्ती, सुलभ और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। प्रदेश में 231 प्रकार के ऑप्रेशन, 69 प्रकार के टैस्ट और 23 प्रकार की दंत चिकित्सा मुफ्त की जाती हैं। साथ ही, 460 दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही हैं। वर्तमान सरकार ने पिछले पौने आठ साल में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर हम सभी देश-प्रदेश को सशक्त, स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।

कार्यक्रम में उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन, जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह, एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, सीटीएम अजय सिंह, भाजपा नेता गोङ्क्षबद कांडा, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, अमीरचंद मेहता, प्रदीप रातुसरिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।