सिरसा जिला में दूसरे जिलों से पशुओं के आवागमन पर लगाई रोक, लंपी स्कीन बीमारी के मद्देनजर जिला में धारा 144लागू, पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें... choptaplus

 

 

 22 अगस्त । उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने पशुओं में लंपी स्कीन संक्रामक बीमारी के मद्देनजर जिला सिरसा में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।

 

उपायुक्त ने बताया कि लंपी चर्म रोग, जो गाय और भैंस को प्रभावित करने वाला एक वायरल रोग है, सिरसा जिले में मवेशियों की आबादी में फैल रहा है। यह रोग, वायरल रोग होने के कारण, पहले से ही बीमार मवेशियों से स्वस्थ मवेशियों के संपर्क और निकटता से फैलता है। इससे गाय-भैंस दोनों प्रभावित हो रहे हैं। बीमारी के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से जिले में पशु मेला लगाने, पशुओं को दूसरे जिलों और राज्यों से लाने और ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।

 

के अनुसार अंतर जिला और गाय, भैंस, बैल आदि की अंतर्राज्यीय आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक हो गया है ताकि इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। पुलिस विभाग द्वारा जिला सिरसा में पुलिस नाकों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा पशुओं को ले जाने वाले सभी वाहनों के अंदर और बाहर आवाजाही तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

 

केवल अति आवश्यक होने पर संबंधित एसडीएम से आज्ञा पत्र जारी होने पर पशुओं का आवागमन किया जा सकता है। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

 

ट्रैक्टर हायर करने के लिए प्री बिड मीटिंग 23 अगस्त को

सिरसा, 22 अगस्त।अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए जिला सिरसा के विभिन्न खंडों में किसानों के खेत पर कार्य करने के लिए 50 हॉर्स पावर से अधिक के 2 ट्रैक्टर जोकि मशीनों को चलाने में सक्षम हो और सक्षम ड्राइवर सहित 180 दिनों के लिए हायर किए जाने है। इसके लिए आगामी 23 अगस्त को प्री बिड मीटिंग का आयोजन किया जाएगा है।

 

प्री बिड मीटिंग में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में 23 अगस्त प्रात: 11 बजे तक पहुंचकर मीटिंग में भाग ले। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आमजन कार्य दिवस में कार्यालय सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

 

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 24 को

सिरसा, 22 अगस्त।उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि 24 अगस्त को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति क बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता करेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक स्थानीय पंचायत भवन में 24 अगस्त को सायं 3 बजे आयोजित की जाएगी। सभी विभागाध्यक्ष संबंधित शिकायत की रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए संबंधित विभाग 22 अगस्त तक शिकायतों संबंधी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।

 

Read this story... किसान ने लगाया 35 एकड़ में किन्नू का बाग, लोगों की पहली पसंद बना किन्नू, जानिए किन्नू की खासियत और बाग की कमाई, पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें...