सर्वसम्मति से शिफ्ट अटेंडेंट जयप्रकाश सैन को चुना प्रधान, फोरमैन छोटूराम बने उपप्रधान

सब यूनिट डिंग में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की कार्यकारिणी का गठन

 
पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने पद को निभाएंगे : नवनियुक्त प्रधान जयप्रकाश सैन

सब यूनिट डिंग में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव हुए । जिसमें सर्वसम्मति से शिफ्ट अटेंडेंट जयप्रकाश सैन माखोसरानी को सब यूनिट डिंग का प्रधान चुना गया । यूनिट के पूर्व प्रधान रमेश चौहान के कर कमलों द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

नवनियुक्त प्रधान जयप्रकाश सैन

जिसमें फोरमैन छोटूराम को उपप्रधान, 132 केवी सब स्टेशन से सोनू सैनी को सचिव, बलवंत सिंह को सहायक सचिव, पवन कुमार को कैशियर, एएलएम बलजिंदर को संगठनकर्ता का पद दिया गया । सिरसा यूनिट के प्रधान देवीलाल वीरडा व सचिव सुरेश मंगल ने चुने गए नए कार्यकारिणी के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई ।

उपप्रधान छोटूराम

यूनियन के नवनियुक्त प्रधान जयप्रकाश सैन ने कहा कि व पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने पद को निभाएंगे । कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे व उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका समाधान करवाएंगे ।