दड़बा कलां में गेहूं के खेतों में लगी आग,ग्रामीणों ने परम्परागत तरीके से पाया आग पर काबू,विडिओ वायरल 

 

दड़बा कलां में गेहूं के खेतों में लगी आग, ग्रामीणों ने परम्परागत तरीके से पाया आग पर काबू,विडिओ वायरल 

विडियो देखने के लिए क्लिक करें

https://youtube.com/shorts/c2H0j-dOqrY?si=up8r8nF_kb20PUw0

हरियाणा के सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र के गांव दड़बा कलां में मंगलवार दोपहर को करीबन तीन बजे चाडीवाल रोड पर गेहूं के खेतों में आग लग गई। आग लगने से 4 किसानो का गेहूं का 13 एकड़ में भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने परम्परागत तरीके से आग पर काबू कर लिया। आग बूझाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।

 


जानकारी के अनुसार दड़बा कलां से चाडीवाल रोड पर गांव निवासी राजा खोड के खेतों में तुड़ी बनाते समय ट्राली में आग लग गई। इसके बाद तेजी से आग खेतों की तरफ बढ़ने लगी। आग लगाने की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली। ग्रामीण दौड़ते हुए खेतों की तरफ पहुंचे। इसके बाद आग को काबू कर लिया।

 

आग लगने से गांव निवासी राजा खोड़ के 2 एकड़, शशीपाल के 4 एकड़, रामचंद्र के 4 एकड़ व ओमप्रकाश के 3 एकड़ में गेहूं निकालने के तुड़ी बनाने के लिए रखा भूसा जल गया। इसी के साथ सोलर लाइट की तार व साथ लगते बाग में किन्नू के पौधों को नुकसान हुआ है।


5 दिन पहले पास लगते गाँव रूपाना व लुदेसर में भी लगी थी 300 एकड़ गेहूं में आग
आपको बता दें पांच दिन पहले शुक्रवार रात्रि को दड़बा कलां के पास लगते गांव रूपाना खुर्द व लुदेसर गांव के खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से करीबन 300 एकड़ में गेहूं जल गई। इससे करीबन 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

फसल जलने से किसानों को आर्थक तौर पर काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों की फसल जली है अधिकतर किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर गेहूं की बिजाई की हुई थी। आग किस कारण लगी, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गेहूं की खड़ी फसल जलने पर किसानों का दर्द छलक आए। सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो राख ही राख देकर आंखों में आंसू छलक आए।