बजरंग गर्ग ने केन्द्रीय बजट में इनकम टैक्स और जीएसटी में छूट देने की की मांग, महंगाई पर जताई चिंता
ChoptaPuls News : सिरसा। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए इनकम टैक्स की स्लैब दरों में छूट देनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को इनकम टैक्स पर 10 लाख रुपए तक की वार्षिक छूट देनी चाहिए और अधिकतम इनकम टैक्स की दरें 25 प्रतिशत तक घटानी चाहिए। उनका कहना था कि जबकि कॉर्पोरेट क्षेत्र में इनकम टैक्स 25 प्रतिशत है, वहीं आम जनता से केंद्र सरकार 30 प्रतिशत टैक्स ले रही है, जो उनके अनुसार उचित नहीं है।
बजरंग गर्ग ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार बार-बार टैक्सों में वृद्धि कर रही है, जिसके कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज खाद्य और जरूरी वस्तुएं 50 प्रतिशत से लेकर 150 प्रतिशत तक महंगी हो चुकी हैं, जिससे आम जनता महंगाई के बोझ तले दब रही है।
इसके अलावा बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से जीएसटी में सरलीकरण की मांग की और टैक्स की दरों को कम करने का प्रस्ताव रखा। उनके अनुसार जीएसटी की दरों में दो प्रकार की स्लैब से ज्यादा नहीं होनी चाहिए—आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी और सामान्य वस्तुओं पर अधिकतम 15 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी नहीं होना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि देश में टैक्स की दरें कम होती हैं, तो इससे व्यापार और उद्योग में वृद्धि होगी, जिससे लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी की समस्या में काफी कमी आएगी।
इस बैठक में व्यापार मंडल के जिला प्रधान और प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, सिरसा शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी, युवा प्रधान संदीप मिढ़ा, जिला उपप्रधान अंजनी कनोडिया, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, महासचिव अश्विनी बंसल, और प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।