ट्रैक्टर ट्राली पलटने से गोगामेड़ी जा रहे पंजाब के चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत,  20 घायल 

हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव रूपावास के पास बड़ा हादसा 
 

चौपटा। हरियाणा के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव रूपावास के पास नोहर चोपटा रोड पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें गोगामेडी जा रहे पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए।

 

ट्रैक्टर ट्राली में महिलाएं पुरुषों सहित 40 लोग सवार थे। घायलों को नाथूसरी चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सहायता से भेजा गया वहां से सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह ट्रैक्टर ट्राली के हूक की पिन निकालने से ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी श्रद्धालु पंजाब के पातड़ा मंडी से राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में धोक लगाने के लिए जा रहे थे।

 

हादसा इतना भयंकर था कि घायलों की चीख पुकार सुनकर गांव रूपावास के लोग सकते में आ गए। ग्रामीणों ने घायलों की चीख-पुकार पुकार सुनकर घटनास्थल पर दौड़ लगा दी लेकिन ट्राली में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

वहीं गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते सिरसा के नागरिक अस्पताल में घायलों को रेफर किया गया। 

सूचना मिलने पर चौपटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।  बताया जाता है कि करीब 40 श्रद्धालु पंजाब के पातड़ा मंडी से राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर धोक लगाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में दुर्घटना हो गई।