Haryana Budget 2023:गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाया,इथेनॉल उत्पादन में विविधता लाने का निर्णय

 

 

Haryana Budget  : मनोहर सरकार ने पेश किया एक लाख 83 हजार करोड़ का बजट, 17 मार्च तक सदन स्थगित

 

इथेनॉल उत्पादन में विविधता लाने का निर्णय
सहकारी चीनी मिलों ने केंद्र सरकार के कार्यक्रम के अनुरूप इथेनॉल उत्पादन में विविधता लाने का फैसला किया, जिसके लिए तीन वर्षों में सब्सिडी राशि 1,200 करोड़ रुपये अनुमानित है।
सरकार ने सहकारी चीनी मिलों में 690 KLPD आवंटित किया है। इथेनॉल संयंत्रों की स्थापना के लिए सहायता प्रदान करने की क्षमता।
771 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण शीघ्र पूरा होने की संभावना है, साथ ही 500 पैक्स की स्थापना को बढ़ावा देकर सहकारी ढांचे को नई गति दी जाएगी।

गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाया
गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया गया। पहले यह 40 करोड़ रुपए थी। राज्य में हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत 632 गौशालाओं, जिनमें लगभग 4.6 लाख बेसहारा पशु हैं, को उचित वित्तीय सहायता दी जायेगी। ताकि गौशालाओं में गौ माता की देखभाल व सुरक्षा की जा सके।