हरियाणा बजट 2025 : धान प्रबंधन करने वाले किसानों काे 1200 प्रति एकड़ मिलेंगे
हरियाणा बजट 2025 : धान प्रबंधन करने वाले किसानों काे 1200 प्रति एकड़ मिलेंगे
CM ने कहा- किसानों को नकली बीज व कीटनाशक की चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लेकर आएंगे। सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत FPO को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाएंगे। जो महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मत्सय पालन के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।
धान की पराली का प्रबंधन करने वाले किसान को अनुदान 1000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति एकड़ करने का प्रस्ताव किया गया है। यूरिया और डीएपी की बिक्री को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल से जोड़ने का प्रस्ताव इस बजट में किया गया है। फसलों को एक गेट पास जारी करने की पिछले खरीफ में शुरू की गई प्रथा को अब सभी फसलों पर लागू होगा।
सीएम सैनी ने कहा, सभी जानते हैं कि धान की सीधी बुआई में अधिक पानी लगता है। धान की ऐसी बुआई को बढ़ावा देने के लिए अभी सरकार किसानों को 4000 रुपए प्रति एकड़ की सब्सिडी दे रही है, इस बजट में अब सरकार इस राशि को बढ़ाते हुए 4500 रुपए करती है।
25 हजार एकड़ में इस समय प्राकृतिक खेती की जा रही है, इसे बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा। देसी गाय की खरीद के लिए अभी सरकार 25 हजार रुपए अनुदान दे रही है, इसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए सरकार करने का ऐलान करती है।
मेरा पानी मेरा विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को अभी सरकार 7 हजार रुपए प्रति एकड़ का अनुदान दे रही है। इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपए प्रति एकड़ का प्रस्ताव बजट में किया गया है।
लवणीय नमकीन भूमि को पूर्नजीवित करने का लक्ष्य बढ़ाकर एक लाख एकड़ किए जाने का सरकार ने बजट में प्रस्ताव किया है।