नेशनल स्कूल गेम्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सिरसा जिले की किरण ने कांस्य पदक जीता
ChoptaPuls News : सिरसा जिले के गांव शक्करमंदोरी की खिलाड़ी किरण ने 6 से 10 जनवरी 2025 तक विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप में अंडर-19 वर्ग में कांस्य पदक जीता। हरियाणा टीम ने इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।
पिता की तीन माह पहले हो चुकी थी मृत्यु
किरण गांव नाथूसरी कलां के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं। चौपटा खंड के खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ने छात्रा किरण की इस उपलब्धि पर बधाई दी।
किरण ने बताया कि वह पहले भी नेशनल स्तर पर खेल चुकी हैं और जिला व राज्य स्तर पर कई बार मेडल जीत चुकी हैं। किरण के पिता अजय बैनीवाल की तीन माह पूर्व मृत्यु हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद उनके परिवार ने उनका पूरी तरह से समर्थन किया।
खेलने की शुरुआत और परिवार का समर्थन
किरण ने बताया कि उन्होंने 2019 में गांव के राजकीय स्कूल में सातवीं कक्षा में वॉलीबॉल खेलना शुरू किया था। उन्होंने कहा, "मेरे पापा का पूरा सपोर्ट था और उनके जाने के बाद मेरी मम्मी, दादी और परिवार के अन्य सदस्योंने मेरा साथ दिया। उन्होंने मेरी प्रैक्टिस को कभी रोका नहीं और इसी कारण मैं आज इस मुकाम तक पहुंची।"
किरण वर्तमान में लुदेसर की सीडीएल अकादमी में प्रैक्टिस कर रही हैं और उनके कोच वेदपाल कासनिया ने भी उनका पूरा समर्थन किया है।
छोटी बहन का भी खेलों में योगदान
किरण ने बताया कि उनकी छोटी बहन रचना का सिलेक्शन पंजाब साई में हुआ है और वह भी इस बार पंजाब टीम के साथ नेशनल गेम्स खेलने गई थी। रचना ने पिछली बार भी नेशनल में मेडल जीता था।
किरण की मेहनत और परिवार का समर्थन उनकी सफलता का प्रमुख कारण बना है और यह प्रेरणा देती है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत से सपने पूरे किए जा सकते हैं।