पार्क को साफ-सुथरा और नशामुक्त बनाना: कौशल्या वर्मा की सराहनीय पहल

 

सिरसा। मानवाधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी द्वारा वार्ड पार्षद कौशल्या वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को गोद दिए गए श्री जीवन सिंह जैन पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। कौशल्या वर्मा ने बताया कि पिछले एक माह से पार्क में सफाई अभियान के दौरान तीन से चार गाडिय़ां कूड़े-कचरे की पार्क से निकाली गई।

उन्होंने बताया कि गोद दिए गए इस पार्क में संस्था द्वारा बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है। करीब एक माह में संस्था की ओर से पार्क को फिर से लोगों के लिए स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया है और भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने पार्क में आने वाले लोगों से भी आह्वान किया कि वे पार्क को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें। पार्क में किसी प्रकार का कचरा इधर-उधर डालने की बजाय वहां रखे डस्टबिन में ही डालें, ताकि पार्क की सुंदरता बरकरार रह सके।
इस मौके पर बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि पार्क को साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ पार्क को नशामुक्त भी बनाए जाने की दिशा में पुरजोर तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्क में मिली नशीली दवाओं की जो शीशियां मिली थी, उनको एकत्रित कर नष्ट करवाया गया है, ताकि उनका कोई दुरपयोग न करने पाए।

 

 भाटी ने कहा कि पार्क में आने वाले युवाओं को भी संस्था की ओर से लगातार नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बेटा बचाओ अभियान की प्रशंसा कर चुके हंै। इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र सैनी, कपिल वर्मा, अनिल कुमार, संदीप कुमार, महिर कुमार, पार्क की सफाई कर्मचारी अंजना देवी व अमीषा देवी भी उपस्थित थे।