New Year 2025 : नए साल  2025 की बधाई संदेश, शायरी , सलोगन

 

New Year 2025 : वक्त अपनी रफ्तार से चलता है और किसी के लिए नहीं रुकता। देखते-देखते साल 2024 भी अब विदा लेने को है। यह साल किसी के लिए चुनौतियों भरा रहा तो किसी के लिए नई ऊंचाइयों को छूने वाला। लेकिन अब 2025 दस्तक दे रहा है। हम यही कामना करते हैं कि नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, सफलता और समृद्धि लेकर आए।

अगर आप अपने दोस्तों को  बधाई संदेश भेजना चाहते, तो हम आपके लिए Happy New Year 2025 के कुछ शानदार और नए मैसेज लेकर आए हैं। इन्हें भेजें और अपने रिश्तों में नई मिठास घोलें।"

 

 

 

1. गुल को गुलशन मुबारक, 

चाँद को है चांदनी मुबारक,

आपको हमारी तरफ से,

दिल से नया साल मुबारक

हैप्पी न्यू ईयर 2025

2. नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।

Happy new year 2025

 ​

3. सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि

मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से

आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है

दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।

 ​

5. साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,

लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा।

इसमें कभी कमी नहीं आएगी,

उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा।

हैप्पी न्यू ईयर।

Happy New Year 2025

6. इस नए साल में  जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,

कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।

7. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,

नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,

अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,

मंगलमय हो आपका 2025 का साल।

Happy New Year 2025

 ​

8.  सदा दूर रहो गम की परछाइयों से…

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना न हो कभी तन्हाईओं से!

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराइयों से!

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

9. मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा कहें

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!

10. हर साल कुछ देकर जाता है

हर नया साल कुछ लेकर आता है,

चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाए

नया साल मनाएंगे!

 ​

11. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,

खुशियों का तिलक, सफलता का साया,

यही हो आपके नए साल का नया आयाम !

नए साल की बधाई आपको

12. कोई दुःख न हो कोई गम न हो,

कोई आंख कभी भी नम न हो!

कोई दिल किसी का न तोड़े,

कोई साथ किसी का न छोड़े!

बस प्यार का दरिया बहता हो,

ये काश 2025 ऐसा हो..!!!

HAPPY NEW YEAR 2025

13. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं

उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं

कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!

Happy New Year 2025

14. कोई मुझसे पहले न बोल दें

इसलिए सोचा क्यों न आज ही

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।

नए साल की बधाई आपको

Happy New Year 2025

15. नया साल आया बनकर उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा!

 Happy New Year 2025

16. इस नए साल में,

जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हो,

कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।

Happy New Year 2025

17. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको नया साल

हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।

Happy New Year 2025

18. नए साल में नया हौसला,

नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें।

हर कदम पर मिले खुशियों के साथ जीत।

नया साल मुबारक हो आपको!

19. भूल जाओ पुराना कल, दिल में बसा लो आज को,

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।

Happy New Year 2025

20. रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,

दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,

2024 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,

ऐसे ही 2025 में भी अपना साथ बनाए रखना।

21. आशा है कि आने वाले साल का हर दिन

खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।

नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।

Happy New Year 2025

22. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से…

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना न हो कभी तन्हाईओं से!

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराइयों से !!

Happy New Year 2025

23.आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए।

नया साल की हार्दिक शुभकामनायें।

Happy New Year 2025

24. इस नए साल आपको आपके सपनों की मंजिल मिले,

खुशियों भरा हो आपका ये वर्ष भी,

2025 आपकी जिन्दगी में खुशियों की बहार लाए।

Happy New Year 2025

25. ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,

दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,

ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,

करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,

जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है…

Happy New year 2025