हरियाणा में 5500 करोड़ से नई मेट्रो लाइन बनेगी
सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण के लिए ये प्रमुख घोषणाएं
हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होगी।
विकास प्राधिकरणों को मिलेंगे 3600 करोड़
हरियाणा में 5500 करोड़ से नई मेट्रो लाइन बनेगी
CM ने कहा- गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर हब तक 5,500 करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, नमो मेट्रो कॉरिडोर के तहत NCRTC द्वारा सराय काले खां से धारूहेड़ा होते हुए नीमराना तक नमो मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। जबकि सराय काले खां से करनाल तक भी नमो मेट्रो लाइन का निर्माण होना है। इसके साथ ही, बहादुरगढ़ से असौदा, बल्लभगढ़ से पलवल और गुरुग्राम के वाटिका चौक से पचगांव तक मेट्रो लाइनों के निर्माण की भी स्टडी की जा रही है।
हमारी सरकार हरियाणा में नई रेल परियोजनाओं, स्टेशनों के आधुनिकीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि प्रदेश की गति और प्रगति दोनों तेज हों। 1195 किलोमीटर के 15,875 करोड़ रुपए की लागत से 14 नए रेलवे ट्रैक बनाये जा रहे हैं। बाटा चौंक फरीदाबाद से सेक्टर-56 गुरुग्राम तक इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो चलाई जाएगी।
विकास प्राधिकरणों को मिलेंगे 3600 करोड़
CM ने कहा- वित्त वर्ष 2024-25 में विभाग ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा विभिन्न मैट्रो प्राधिकरणों को ईडीसी से 2749 करोड़ रुपए तथा आईडीसी में से 476 करोड़ रुपए की राशि इनके विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की है। मैं वित्त वर्ष 2025-26 में इडीसी से 3000 करोड़ रुपए तथा आईडीसी से 600 करोड़ रुपए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और हिसार के विकास प्राधिकरणों के विकास कार्य के लिए देने का प्रस्ताव रखता हूं।
सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण के लिए ये प्रमुख घोषणाएं
CM ने कहा- सेना एवं अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से HKRN में उप पोर्टल का प्रावधान किया जाएगा। इससे इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों को सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में सुरक्षा सेवा कार्यों को प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना में भर्ती की तैयारी के लिए "सशस्त्र बल तैयारी संस्थान का निर्माण किया जाएगा। इन संस्थानों के लिए मैंने प्रतिवर्ष 1000 छात्रों के प्रशिक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया है।
शहीद सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के बच्चों के लिए छात्रवृति योजना शुरू होगी। इस योजना के तहत छठी से 12वीं में पढ़ रहे बच्चों को प्रति वर्ष ₹ 60 हजार डिप्लोमा या स्नातक स्तर में प्रति वर्ष ₹72 हजार व स्नातकोत्तर स्तर में प्रति वर्ष 96 हजार दिए जाएंगे।
सैनिक व अर्धसैनिकों के लिए एक समर्पित हैल्प लाइन शुर की जाएगी। एक नई "वीर उड़ान योजना की शुरुआत की जाती है, जिसके तहत 2000 पूर्व सैनिकों को रोजगार दिलवाने जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और सफल प्रशिक्षण कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेने पर 50 हजार रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
रेवाड़ी मे एक सैनिक संग्रहालय बनेगा। इस बजट में 2024-25 के संशोधित अनुमान 115.65 करोड़ रुपए को 17.1% से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 135.41 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
SYL नहर से पंजाब से हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाएंगे।
- हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होगी।
- 500 नॉन AC, 150 HVAC और 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी।
- गुरुग्राम में बनाए जाने वाली मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा।
- रोहतक और गुरुग्राम में बनाई गई मल्टीलेवल पार्किंग की तर्ज पर सभी प्रमुख शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी।
- 1 अप्रैल 2025 खिलाड़ियों की डाइट मनी 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति दिन की जाएगी।
- ओलिंपिक विजेता अपने जिले में खेल एकेडमी खोलना चाहे तो सरकार 5 करोड़ तक का लोन दिलाएगी और 2% सब्सिडी देगी।
- सरकार हर साल 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख, 30 लाख और 20 लाख का इनाम देगी।
- खिलाड़ी बीमा योजना के तहत नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को 20 लाख तक का बीमा किया जाएगा। इसका प्रीमियम सरकार भरेगी।
- विज्ञान और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रूपए वार्षिक छात्रवृतियां दी जाएंगी।
- हरियाणा के ओलिंपिक पदक विजेताओं को अपने कारोबार के लिए 10 लाख तक की सहायता दी जाएगी। अगर वे बिजनेस न करना चाहें तो उन्हें कौशल प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार दिया जाएगा।
- हर 10 किलोमीटर के दायरे में नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा।
- प्रदेश में 750 हरित स्टोर और 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे।
-बागवानी नीति के तहत हरियाणा सरकार महिला बागवानों को एक लाख कर्ज पर कोई ब्याज सरकार नहीं लेगी। बजट में इस नीति के तहत इसका प्रावधान किया जाएगा।
-इसी वर्ष शुरू किए मिशन हरियाणा 2047 के जरिए हरियाणा में 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम सरकार करेगी। इस मिशन के लिए सरकार 5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव कर रही है।
-डंकी रूट के जरिए युवाओं की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ को लेकर हरियाणा सरकार कठोर कानून लेकर आ रही है।