सरपंच एसोसिएशन चोपटा ने सरपंच कृष्ण कुमार खोथ व बिजलीकर्मी श्यामलाल खोड को किया सम्मानित, राज केनाल में मां बेटे की बचाई थी जान

किसी की जान बचाना सबसे बड़े पुण्य और बहादुरी का काम : सरपंच संतोष बैनीवाल

 

कृष्ण खोथ और श्याम खोड की बहादुरी से सभी को प्रेरणा लेकर जरुरतमन्द की मदद करनी चाहिए : सरपंच संतोष बैनीवाल

चोपटा । खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय नाथुसरी चोपटा में सरपंच एसोसिएशन चोपटा ने सरपंच कृष्ण कुमार खोथ व श्यामलाल खोड की बहादुरी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें सरपंच एसोसिएशन द्वारा राजस्थान के राज कैनाल में डूब रहे मां और बेटे की जान बचाने वाले सरपंच कृष्ण कुमार खोथ और बिजलीकर्मी श्याम लाल खोड को सम्मानित किया।  सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल, समाजसेवी जगतपाल कासनियां ने विशेषतौर पर शिरकत की. 

यह जानकारी देते हुए सरपंच सुभाष कासनियां माखोसरानी ने बताया खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय नाथुसरी चोपटा में सरपंच एसोसिएशन चोपटा ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. उन्होंने बताया की गांव अर्नियांवाली के सरपंच  कृष्ण कुमार खोथ  व बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत श्यामलाल खोड को सम्मानित किया.  इस अवसर पर दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल ने कहा की  इन दोनों बहादुरों की जितनी तारीफ की जाए कम है. क्योंकि किसी की जान बचाना सबसे बड़े पुन्य और बहादुरी का काम होता है. और अन्य सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और किसी भी  दुर्घटना के समय जरुरतमन्द की मदद अवश्य करनी चाहिए. ऐसे बहादुरों का सम्मान अवश्य करना चाहिए. ताकि हम इनसे प्रेरणा ले सकें और जहां भी अवसर मिले अपने धर्म का पालन करते हुए लोगों के काम आ सके।   सरपंच कृष्ण कुमार खोथ व बिजलीकर्मी श्यामलाल खोड ने बताया की 16 मार्च रविवार को ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल के साथ हनुमानगढ़ से आ रहे थे रास्ते में राज कैनाल के पुल पर इन्होंने तीन व्यक्तियों को नहर में छलांग लगाते हुए देखा।  उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी साइड में लगाई और बिना सोचे समझे नहर में कूद गए ।  इनमें से एक व्यक्ति अपने आप ही तैरकर बाहर आ गया और दो मां बेटे बचाओ बचाओ की आवाज निकाल रहे थे । इनकी आवाज सुनकर दोनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उनको बाहर निकाल लिया ।  बाहर खड़े सैकड़ो लोगों की भीड़ ने बताया कि अभी तक इस से नहर में गिरने वाला व्यक्ति जिंदा बचकर नहीं आया है ।  इस अवसर पर सुभाष कासनियां, सरपंच वेद प्रकाश, रघुबीर गुसाइयाना, कृष्ण खोड,अशोक बैनीवाल, अनिल बैनीवाल, सत्य प्रकाश, एसडीओ अनिलकुमार, ग्राम सचिव राजबीर, राज रूप  आदि मौजूद रहे।

फोटो- सरपंच कृष्ण कुमार खोथ व बिजलीकर्मी श्यामलाल खोड को सम्मानित करते हुए सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल, समाजसेवी जगतपाल कासनियां व अन्य