Shree Hanumant Charitable Hospital : श्री हनुमंत चैरिटेबल होस्पिटल में रविवार को आयोजित होगा नेत्र जांच एवं आपरेशन कैंप

 

ChoptaPuls News: सिरसा। श्री हनुमंत फाउंडेशन, जो 26 वर्षों से निरंतर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है, जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से 12 जनवरी को एक नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प आयोजित करने जा रही है। यह कैम्प प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत चैरिटेबल होस्पिटल में आयोजित होगा।

मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल और अध्यक्ष डा. आशीष खुराना ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवा निवृत प्राचार्य वजीर चंद गर्ग करेंगे। इस कैम्प में आंखों की बीमारियों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ फाउंडेशन के सह-संस्थापक डा. प्रवीण अरोड़ा और सचिव डा. महीप बांसल करेंगे। इसके साथ ही सफेद मोतियाबिंद के लिए चयनित मरीजों के नि:शुल्क आपरेशन भी किए जाएंगे।

कैम्प में आने वाले सभी रोगियों को दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। संरक्षक एमपी गर्ग और बाबू राम मित्तल ने आपरेशन के लिए चयनित मरीजों से अपील की है कि वे अपनी फैमिली आइडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और पुरानी पर्ची साथ लेकर आएं।