श्री गीता प्रचार समिति की ओर से दुर्लभ सत्संग 20 मार्च से. 

19 मार्च की सांय 4 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी,
 
श्री बालाजी धाम जीटीएम कॉलोनी से शुरू होकर सत्संग स्थल पर जाकर संपन्न होगी।


सिरसा। श्री गीता प्रचार समिति, सिरसा की ओर से 20 मार्च से 26 मार्च तक हिसार रोड स्थित पंजाब पैलेस में दुर्लभ सत्संग का आयोजन किया जा रहा है।

श्री गीता प्रचार समिति, सिरसा के प्रधान वेद भारती व कृष्ण गुंबर ने संयुक्त रूप से बताया कि 19 मार्च की सांय 4 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी,

जोकि श्री बालाजी धाम जीटीएम कॉलोनी से शुरू होकर सत्संग स्थल पर जाकर संपन्न होगी। श्रद्धेय स्वामी विजयानंद गिरि महाराज अपनी मधुर वाणी से कथा का वाचन करेंगे।

उन्होंने बताया कि सांय 3.30 बजे से 4.30 बजे तक भजन संकीर्तन होगा, जबकि 4.30 बजे से सांय 6.30 बजे तक दिव्य दुर्लभ सत्संग होगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।