Sirsa News: 18 किलो डोडा पोस्त सहित  कार सवार गिरफ्तार।

कार की तलाशी लेने पर कार में रखे कट्टों में 18 किलो 110 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

 
पुलिस की टीम ने कार सवार का पीछा कर उसे काबू कर लिया।

 

सिरसा। चोपटा थाना पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान गांव नेजिया खेड़ा क्षेत्र से कार सवार युवक से 18 किलो 110 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के प्रभारी संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चोपटा थाना क्षेत्र के गांव नेजिया खेड़ा क्षेत्र में आने- जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान कार सवार तहसील भादरा, जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के गांव किनाला निवासी दौलत राम आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही वह कार मोड़कर भागने लगा।

पुलिस की टीम ने कार सवार का पीछा कर उसे काबू कर लिया। कार की तलाशी लेने पर कार में रखे कट्टों में 18 किलो 110 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

एसपी विक्रांत ने बताया कि दौलत राम के खिलाफ नाथूसरी चोपटा थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।