Sirsa news. मिलजुल कर मनाएं रंगों का त्योहार: हीरालाल शर्मा/कीर्ति गर्ग।
सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा व शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की पूरी टीम की ओर से प्रेम व भाईचारे के प्रतीक होली त्योहार पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए गुलाल व फूलों की होली खेलने व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाने का आह्वान किया।
एक-दूसरे को मिठाईयों का आदान-प्रदान करें। बच्चों को टॉफियां व चॉकलेट के साथ-साथ उपहार देकर त्योहार की खुशी को जिंदादिली से मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहार भारतीय संस्कृति के परिचायक हैं।
हर त्योहार का अपना महत्व है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि होली पर कुछ शरारती तत्व रंग की आड़ में कुछ ऐसा केमिकल लगा देते हैं, जिससे त्योहार का रंग फीका पड़ जाता है।
इसलिए एहतियात बरतते हुए रंगों की बजाय जहां तक हो सके गुलाल व फूलों से ही होली खेलें और पानी से बचने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पल-पल बदल रहे मौसम को देखते हुए पानी की प्रयोग न करें, क्योंकि इससे वायरल होने का खतरा भी बना रहता है।
इसलिए प्रेम-प्यार व सौहार्द के प्रतीक इस रंगों के त्योहारको आपस में मिल जुलकर मनाएं, ताकि त्योहार की सार्थकता बनी रहे।
हीरालाल शर्मा, कीर्ति गर्ग