सिरसा। कॉलेज की मनमानी पर छात्र ने दी आमरण-अनशन की चेतावनी.

उच्चतर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भी प्रेषित की गई है।
 
राष्ट्रपति से लेकर तमाम अध्यक्षों को भेजा शिकायत पत्र



सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त स्थित लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ  लॉ के छात्र जनित कुमार पुत्र दलबीर सिंह ने कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए एक बार फिर कुलपति को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

यही नहीं छात्र द्वारा शिकायत की कॉपी राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधिपति सुप्रीम कोर्ट ऑफ  इंडिया, नई दिल्ली, मुख्य न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़, अध्यक्ष राज्य विधिक परिषद् पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़, अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली,

अध्यक्ष हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग पंचकूला, अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, अध्यक्ष हरियाणा मानवाधिकार आयोग चंडीगढ़, अध्यक्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारत सरकार नई दिल्ली, अध्यक्ष हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद् पंचकूला,

उच्चतर शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भी प्रेषित की गई है।

अपनी शिकायत में जनित कुमार ने बताया कि वह लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ  लॉ सिरसा में एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में छठे सेमेस्टर का विद्यार्थी है। उसने बताया कि 14 फरवरी 2025 को उसने लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ  लॉ सिरसा द्वारा एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स की लंबे समय से कक्षाएं ना लगाने वाले विद्यार्थियों की अवैध रूप से हाजरी पूर्ण करने,

नियमित कक्षाओं का संचालन न करने, विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों और बार काउंसिल ऑफ  इंडिया के नियमों का उल्लघंन करने वाले महाविद्यालय की जांच करवाने बारे शिकायत दी थी।

शिकायत पत्र का डायरी नं. 664 है। जनित कुमार ने कहा कि अभी तक लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ  लॉ सिरसा के खिलाफ विश्वविद्यालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह महाविद्यालय लंबे समय से अवैध तरीके से दाखिले करवाकर विद्यार्थियों की घर बैठे डिग्री करवा रहा है। विद्यार्थी महाविद्यालय में आएं या ना आएं उनकी हाजरी पूरी कर दी जाती है।

हमारी कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 80 से ज्यादा है, जिनमें से कक्षा लगाने वाले विद्यार्थी तीन चार ही हैं, वह भी कभी-कभी आते हैं। अन्यथा मुझे अकेले को ही कक्षा में पढ़ाया जाता है। यह विश्वविद्यालय व बार काउंसिल ऑफ  इंडिया के दिशा-निर्देशों का सरेआम उल्लघंन है।

जनित कुमार ने बताया कि उसकी शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को कॉल कर कॉलेज आने के लिए बुलाया जा रहा है और कॉलेज न आने पर एडमिट कार्ड न देने की धमकियां दी जा रही है, जिसकी उसके पास बकायदा ऑडियो रिकॉर्डिंग है।

विद्यार्थी जनित कुमार ने कुलपति से आग्रह किया कि लाला हंसराज फुटेला कॉलेज ऑफ  लॉ सिरसा के सीसीटीवी कैमरों क जांच करें व महाविद्यालय पर जांच बैठाकर महाविद्यालय की मान्यता रद्द की जाए, ताकि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ न हो।

वहीं छात्र ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो वह आमरण-अनशन पर बैठने को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी।