सिरसा। पर्यावरण के सौंदर्य को बढ़ाते हैं, पेड़-पौधे: मदन मलिक।
सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में प्रधानाचार्य मदन मलिक ने विद्यालय के प्रांगण में अशोका के वृक्ष लगवाए, जिससे कि विद्यालय के सौंदर्य में वृद्धि हो और पर्यावरण के प्रति सभी को प्रेरणा मिले। प्रधानाचार्य मदन मलिक ने कहा कि इन पेड़ों को लगाने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा और पानी का विशेष प्रबंध हो,
जिससे कि ये भलीभांति आगे बढ़े और पर्यावरण के प्रति हमारा दायित्व बनता है कि आने वाली पीढिय़ों को हम कुछ देकर जाएं, जिससे कि उनमें पर्यावरण के प्रति भावना विकसित हो और मां धारा का भी श्रृंगार हो और सौंदर्य में वृद्धि हो।
विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता चमन भारतीय शिक्षाविद ने कहा कि पिछले वर्ष भी विद्यालय में औषधि युक्त छायादार और फलदार पौधे लगाए गए और उनकी देखरेख भी स्वच्छता की टीम बनाकर किया गया।
इस अवसर पर सतपाल गाट उप प्रधानाचार्य, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार, राजकुमार हिंदी प्रवक्ता, रितेंद्र पांडे, लखवीर कुमार, महावीर माली, सेवादार सुनील और शुभम भी उपस्थित थे।