राजस्थान में हरियाणा सीमा तक 21 किमी लंबी सड़क होगी चकाचक, 18.60 करोड़ से होगा निर्माणराजस्थान, हरियाणा व पंजाब जाने में सहुलियत होगी

 

राज्य सरकार की बजट घोषणा में स्वीकृत भादरा मोड़ नोहर से गांव जनानियां से आगे लगती हरियाणा सीमा तक बनने वाली सड़क का उद्घाटन बुधवार को विभाग व जनप्रतिनिधियों ने चक 7 जेएसएन में धरने पर बैठे किसान प्रेमाराम नायक, बलवंत सहारण, ओमप्रकाश गोदारा, श्योवीर ज्याणी, प्रयाग चंद शर्मा, सुनील बिजारणियां, शिवकुमार भादू, रमेश भादू, कृष्ण, देवीलाल,रहीश ढाका, रामानंद बिजारणियां, लीलू, रमेश, सुरेन्द्र आदि किसानों से करवाकर अनुकरणीय पहल की है।

 

एईएन भानु प्रिया सिहाग ने बताया कि मान-सम्मान बढ़ाने के लिए किसानों से सड़क का उद्घाटन करवाकर एक नई पहल शुरू की गई है। इससे सरकारी कार्य के आगाज में किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित होने लगेगी। इससे पहले सड़क की दोनों ओर से पैमाइश भी की जा चुकी है। सड़क की बाउंड्री में कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

, इसके अलावा सड़क का सौन्दर्यीकरण बढ़ाने के लिए पेड़ पौधे भी लगाएं जाएंगे। वहीं धरने पर बैठे किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इससे पहले पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र चाचाण द्वारा विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौका मुआयना किया जा चुका है।

दोनों राज्यों को मिलाने का नोहर-सिरसा मार्ग प्रमुख है। इससे दोनों राज्यों में आयात-निर्यात है। लंबे समय से सड़क का पुनर्निर्माण न होने के कारण पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

 निर्माण होने से राजस्थान, हरियाणा व पंजाब जाने में सहुलियत होगी। विभाग का कहना है कि भादरा मोड़, रामसरा, फेफाना, जनानियां वाया हरियाणा सीमा तक 21 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। वहीं सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जिससे वाहनों में साइड देने में परेशानी नहीं होगी।