जमाल में खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले,

राजकीय कन्या हाई स्कूल डिंग की टीम ने रूपावास स्कूल की टीम को 32 -17 से हराकर जीता ख़िताब

 

चोपटा.- खंड के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमाल में चल रही स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन लडके-लडकियों के विभन्न आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथेलेटिकस खेल मुकाबले करवाए गए। जिनमें खंड के विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों की खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

खेल प्रशिक्षक हनुमान सिंह ने बताया कि जमाल के राजकीय विद्यालय में अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कियों के  कबड्डी फाइनल रोमांचक मुकाबले में राजकीय कन्या हाई स्कूल डिंग की टीम ने रूपावास स्कूल की टीम को 32 -17 से हराकर ख़िताब जीता. लड़को की कबड्डी खेल प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग  में  मॉडल संस्कृति स्कूल नाथूसरी चोपटा की टीम प्रथम स्थान पर रही. अंडर-19 आयु वर्ग कबड्डी मुकाबले में बालाजी स्कूल कागदाना प्रथम और रामपुरा ढिल्लों स्कुल की टीम दूसरे स्थान पर रही.

ऐथलेटिक खेल मुकाबलों का परिणाम

ऐथलेटिक खेल मुकाबलों में अंडर-17 आयु वर्ग 100 मीटर दौड़ में सीनियर सेकेंडरी स्कूल दड़बा की वर्षा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में छोटू राम जमाल की घृतिका प्रथम रही. अंडर-19 आयु वर्ग 400 मीटर दौड़ में सुमन रूपावास ने प्रथम स्थान हासिल किया. अंडर-17 आयु वर्ग 400 मीटर दौड़  में गर्ल हाई स्कूल डिंग एकता प्रथम रही.

अंडर-17 आयु वर्ग 800 मीटर दौड़ में रीतू रूपावास प्रथम, अंडर-19 आयु वर्ग 800 मीटर दौड़ में छोटू राम स्कूल जमाल की सलोनी ने पहला स्थान हिसिल किया. अंडर-17 आयु वर्ग 1500 मीटर दौड़ में नाथूसरी कलां  की लक्षिता ने प्रथम स्थान हासिल किया., अंडर-19 आयु वर्ग में नाथूसरी कलां की दिव्या प्रथम प्रथम रही. शॉट पूट में छोटू राम स्कूल जमाल की कोमल प्रथम रही.

इन खिलाडियों का चयन जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है.  इस मौके पर खेल अध्यापक हनुमान खोथ, पवन पूनियाँ, पवन जांगड़ा, धर्मपाल , महावीर, पृथ्वी सिंह, सुमन रानी, उर्मिला , मनोज कुमार, सुशीला रानी आदि ने खेल प्रतियोगिता में अपनी भूमिका निभाई।