टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीती:न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में जडेजा के चौके से जीता भारत
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीती:न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया,जडेजा के चौके से जीता भारत रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब
टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया।
9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।
गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
जडेजा के चौके से जीता भारत
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। रवींद्र जडेजा ने 49वां ओवर डाल रहे विलियम ओरूर्क की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। दुबई में हुए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 76 रन की बदौलत टीम ने 49 ओवर में 252 रन का टारगेट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की फिफ्टी से 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। भारत से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
रविवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। रचिन रवींद्र को 2 ओवर में 3 जीवनदान मिले। कुलदीप ने अपनी पहली बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर गिल का कैच पकड़ा। रोहित ने मिचेल का कैच ड्रॉप किया। रवींद्र जडेजा ने रन आउट का मौका गंवाया। भारत ने 4 तो कीवी टीम ने 2 कैच छोड़े।