गांव कुम्हारिया का छोरा बना CAG मे OFFICERincome tax inspector के पद पर कार्यरत संदीप बैनीवाल का कैग में DEO HARYANA CIRCLE के पद पर चयन,

ग्रामीणों का कहना है कि संदीप ने मेहनत से पढ़ाई करके गांव व प्रदेश का नाम देश में रोशन किया
 

नरेश बैनीवाल 9896737050 चौपटा।  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से कोई भी असुविधा आड़े नहीं आ सकती। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मेहनत और लगन के बल सफलता की बुलंदियां हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांव कुम्हारिया (सिरसा)  के किसान इंद्रपाल बैनीवाल के बेटे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर संदीप बैनीवाल का भारत के नियंत्रक और महालेखाकार परीक्षक  (कैग) में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर हरियाणा सर्कल के पद पर  चयन हुआ है। गांव के होनहार बेटे  का कंट्रोलर एंड आडीटर जनरल आफ इंडिया  में  डीएओ हरियाणा सर्कल के पद पर होने पर गांव में खुशी का माहौल है । छोटी उम्र में ही संदीप बैनीवाल की यह दूसरी नौकरी है। 

कोल्हापुर महाराष्ट्र में कार्यरत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर संदीप बैनीवाल ने एसएससी, सीएचएसएल, एसबीआई, रेलवे सहित कई परीक्षाएं पास कर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया।

राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कुम्हारिया में हमेशा ही शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है। लेकिन गांव के किसान इंद्रपाल बैनीवाल के होनहार बेटे संदीप बैनीवाल ने सभी असुविधाओं को दरकिनार कर अपनी मेहनत और लगन के बल पर छोटी उम्र में दूसरी नौकरी हासिल की है। संदीप कि सफलता पर पिता इंद्रपाल  व माता कृष्णा देवी  फूले नहीं समा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि  संदीप ने 12वीं तक की शिक्षा शाह सतनाम सिंह बॉयज स्कूल सिरसा से ग्रहण की। फिर दिल्ली  से बीएससी और सोनीपत से b.ed की पढ़ाई पूरी की। फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया। संदीप शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था तथा पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई में जुटा रहता। संदीप का साल

2016 में एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2016 परीक्षा में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ। इस पद पर 17 सितंबर 2018 को जॉइनिंग की।   तथा वर्तमान में कोल्हापुर महाराष्ट्र में कार्यरत है।   इस दौरान एसएससी, सीएचएसएल, एसबीआई, रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की।

एसएससी द्वारा सीजीएल एग्जाम 2019 में आयोजित परीक्षा में भाग लेकर संदीप ने 434 वीं रैंक हासिल की है। और कैग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर के पद पर चयन होने  के बाद अब हरियाणा सर्कल में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विभाग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर के रूप में सेवाएं देने का मन बनाया है।  इसके लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से नौकरी छोड़ने की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कैग में डीएओ के पद पर जॉइनिंग करेगें। उन्होंने बताया कि छोटा बेटा दीपक बैनीवाल रेवाड़ी कोर्ट में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। 

उन्होंने बताया कि वह एक किसान परिवार  से हैं खेतों में दिन-रात काम करने के साथ-साथ उन्होंने अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दोनों बेटे सरकारी नौकरी कर रहे हैं तथा संदीप की तो यह दूसरी नौकरी है। संदीप के दादा दादी रुली चंद बैनीवाल और रामप्यारी का कहना है कि संदीप की सफलता पर उन्हें गर्व है। दोनों पौत्रों ने गांव, क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

गांव व क्षेत्र के अन्य युवा भी संदीप द्वारा मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई से प्रेरणा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में जुटे हुए हैं।  संदीप की सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई व ग्रामीणों ने संदीप के माता-पिता को बधाई दी।

फोटो । संदीप बैनीवाल, संदीप बैनीवाल के परिजन