वीरू और मुस्कान की शादी सोशल मिडिया में चर्चा का विषय बनी

एक युवक और थर्ड जेंडर (किन्नर) की शादी काफी चर्चा में
 

सोशल मिडिया में एक युवक और थर्ड जेंडर (किन्नर) की शादी काफी चर्चा में हैं. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में रह रहे थे. अपनी प्रेम कहानी से लेकर शादी तक की दास्तां सभी को बताते हुए युवक ने सबके सामने बताया कि किस तरह दोनों पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को दिल दे दिया और शादी कर ली.

उत्तर प्रदेश  के आजमगढ़ में एक युवक ने थर्ड जेंडर (किन्नर) से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और सात फेरे लेकर अपने प्यार को पा लिया है.

ये कहानी है मोहम्मदाबाद जिले के वीरू राजभर और वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी की मुस्कान की. मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी वीरू और मुस्कान ने भैरवनाथ मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी की है. इस मौके पर लोगों ने नवविवाहित जोड़े को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया.

गौरतलब है कि दोनों की मुलाकात डेढ़ साल पहले रेलवे स्टेशन पर हुई थी. यहां किन्नर मुस्कान एक कार्यक्रम में आई थी. यहीं मुस्कान और वीरू की मुलाकात हुई. पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद प्रेम कहानी आगे बढ़ी और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.

शादी के फैसले को लेकर वीरू का कहना है कि उसे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुस्कान किन्नर है. वो दोनों शादी करके एक-दूजे के हो गए हैं. भरोसा है कि दोनों अच्छी जिंदगी जिएंगे.

वीरू का कहना है कि हम दोनों ने एक-दूसरे का साथ देने के लिए शादी का फैसला लिया है. हमारे इस फैसले से परिवार को भी कोई आपत्ति नहीं है.

उधर, वीरू और मुस्कान की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग वीरू के इस फैसले की काफी बड़ाई कर रहे हैं.