Reet Exam 2023: रीट भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन आज, प्रदेश में लगातार दो दिन नेटबैंड जारी 
 

Rajasthan News: परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने आए पर्यवेक्षकों के मोबाइल फोन भी बंद कर जमा करा दिए गए। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश देते समय प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र की गहन जांच की गई।

 

Rajasthan News: राजस्थान में रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 2 लाख 58 हजार 766 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 36 हजार 275 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

उदयपुर में सबसे अधिक उपस्थिति 94.74 प्रतिशत रही जबकि बीकानेर में सबसे कम उपस्थिति 86.52 प्रतिशत रही। लगातार दूसरे दिन जयपुर, अलवर, अजमेर और भरतपुर समेत 11 जिलों में लॉकडाउन है.

परीक्षा के बाद इंटरनेट बहाल कर दिया जाएगा
पिछली भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को देखते हुए जिला प्रशासन इस बार भी सतर्क रहा। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने आए परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन भी बंद कर जमा करा दिए गए। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश देते समय प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र की गहन जांच की गई।

दूसरी पाली में लेवल-2 हिंदी विषय की परीक्षा हो रही है। गौरतलब है कि दूसरी पाली की परीक्षा के बाद जिन 11 जिलों में परीक्षा हो रही है वहां इंटरनेट बहाल कर दिया जाएगा.

कई प्रत्याशी देरी से पहुंचे
रविवार को कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचे। ऐसे में उन्हें बोर्ड के नियमानुसार प्रवेश नहीं दिया गया। कई अभ्यर्थी निराश होकर लौट गए। इस बीच नकल की अफवाह के बीच परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थियों को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना पड़ा। परीक्षा कक्ष के बाहर परीक्षार्थियों के जूते-मोजे भी खुले पड़े थे।