हरियाणा में  हीट वैव का रेड अलर्ट जारी किया ,  सिरसा में अब तक का सबसे अधिक 48.4 डिग्री 

हरियाणा में नौतपा (Nautapa) का कहर देखने को मिल रहा है.
 

17 जिलों में रेड अलर्ट और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


हरियाणा में नौतपा (Nautapa) का कहर देखने को मिल रहा है. यहां पर रिकॉर्डतोड़ पारा पहुंचा है. यहां पर गर्मी के सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश के 17 जिलों में हीटवेव (Heat Wave) का रेड अलर्ट जारी किया है.

 हरियाणा में नौतपा के दूसरे दिन ही पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. रविवार को हरियाणा के सिरसा में सबसे अधिक 48.4 डिग्री चतक तापमान पर पहुंचा और रिकॉर्ड टूट गया. मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने बताया कि 17 जिलों में रेड अलर्ट और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हर जिले में 45 डिग्री से ऊपर पारा
हरियाणा में गर्मी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हरियाणा के सभी शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर है. चंडीगढ़ में भी रविवार को रिकॉर्ड 44.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है.  बता दें कि रविवार को नौतपा का दूसरा दिन था और अभी 7 दिन बाकी हैं और ऐसे में तापमान में और बढ़ोतरी होगी. 


कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 28 मई के बाद हरियाणा को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. यहां पर हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही इस दौरान तेज गति की हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.