पंचकूला में अफीम की खेती पर सीएम की फ्लाइंग रेड:गांव थाने में 1200 पौधों की तस्करी हुई;
हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी गांव थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की खेती हो रही थी, जिसे देख किसान फरार हो गया. सोमवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। जांच में खेत में 1200 अफीम के पौधे मिले।
आरोपी की पहचान पंचकूला जिले के मोरनी गांव निवासी कमल के रूप में हुई है. वह फरार चल रहा है.मिली जानकारी के अनुसार मोरनी के ग्राम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अफीम की खेती कर रहा था. सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची और अफीम के पौधों की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी कमल अपने खेतों में अफीम की खेती कर रहा था।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के ग्रामीणों से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई. स्थानीय पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया और आगे की जांच के लिए शव को चंडी मंदिर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।