https://www.choptaplus.in/

Corona Update देश में लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा मामले, एक की मौत

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) भारत में एक बार फिर खौफ बढ़ाता जा रहा है. देश में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पहले ऐसा लग रहा था कि देश धीरे-धीरे वायरस से मर रहा है लेकिन मौसम में बदलाव के बीच नए मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। पिछले पांच हफ्तों से मामलों में बढ़ोतरी लगातार बढ़ रही है। देश में पिछले 11 दिनों में 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, देश ने 24 घंटे में 100 से कम नए मामले दर्ज किए थे। देश में पिछले 24 घंटे में 456 नए मामले सामने आए हैं।

 
,coronavirus cases

 
24 घंटे में 456 नए मामले
देश में हाल के दिनों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई है। देश में कल की तुलना में आज कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। देश में आज कोरोना वायरस के 456 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। मौत की खबर गुजरात से है। इससे पहले देश में शुक्रवार को 440 नए मामले सामने आए थे, जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी। देश में कल के मुकाबले आज 61 नए मामले सामने आए हैं।

एक बार फिर डरने लगा है कोरोना
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह (11 मार्च 2023) जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 456 नए मामले सामने आए। इस दौरान तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसी दौरान 343 लोग वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ हो गए. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,4 हो गई है पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है।

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,46,89,9 पर पहुंच गया
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 44.689 लाख हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 44.155782 हो गई है। देश में अब तक वायरस से कुल 530,780 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में अब तक की ताजा कोरोना स्थिति (India Corona Updates)

  • कुल एक्टिव केस- 3 हजार
  • अब तक कुल संक्रमित- 44.6 लाख 89 हजार
  • अब तक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 55 हजार
  • अब तक कुल मौतें: 5 लाख 30 हजार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वायरस से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 98.81 फीसदी हो गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही। सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की लगभग 220.64 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Rajasthan