https://www.choptaplus.in/

Hisar News: गर्मी के मौसम में बढ़ रहे डायरिया के मरीज

गर्मी बढ़ने के साथ ही नागरिक अस्पताल में उल्टी-दस्त व बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
 
हिसार


ये बरतें सावधियां

छोटे बच्चों को घर के अंदर रखें।


घर से बाहर जाते समय छाते का इस्तेमाल करें।


गर्मी के मौसम में तीन से चार लीटर तरल पदार्थ पीएं।


स्वच्छ पानी पिए और तरबूज व खरबूजे का इस्तेमाल करें।


गर्मी बढ़ने के साथ ही नागरिक अस्पताल में उल्टी-दस्त व बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पताल के बच्चा वार्ड में 12 बेड की क्षमता है। गर्मी में डायरिया का शिकार सबसे अधिक बच्चे हो रहे हैं। कई बार मरीजों की संख्या अधिक होने पर एक बेड पर दो बच्चों का उपचार करना पड़ता है। फिलहाल अस्पताल में छह से सात बच्चे दाखिल हैं। डायरिया से बचने के लिए पानी को उबाल कर पीएं।


फिजिशियन डॉ. ज्ञानेंद्र ने बताया कि डायरिया के सबसे अधिक केस मिलगेट क्षेत्र से आ रहे हैं। इसके अलावा आजाद नगर व ऋषि नगर से केस आ रहे हैं। दूषित पानी पीने के कारण लोग डायरिया की चपेट में आ जाते हैं। आमजन से अपील की है कि वे दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि चढ़ती गर्मी का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिस कारण डायरिया और डिहाइड्रेशन के मामले में बढ़ रहे हैं। ओपीडी में रोजाना डायरिया के करीब 30 आ रहे हैं। डायरिया के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है।


बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू हुड्डा ने बताया कि गर्मी के मौसम में बच्चों में वायरल के साथ-साथ डायरिया के मामले भी बढ़ जाते हैं। इस मौसम में छोटे बच्चों की विशेष देखरेख करने की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में छोटे बच्चों को घर से बाहर नहीं निकाला चाहिए। लू का सीधा असर बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ता है। 10 से 15 केस डायरिया के आ रहे हैं।


ये बरतें सावधियां


छोटे बच्चों को घर के अंदर रखें।


घर से बाहर जाते समय छाते का इस्तेमाल करें।


गर्मी के मौसम में तीन से चार लीटर तरल पदार्थ पीएं।


स्वच्छ पानी पिए और तरबूज व खरबूजे का इस्तेमाल करें।

दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें।
बाहर का टिब्बा बंद खाना और फास्ट फूड से परहेज करें।

Rajasthan