https://www.choptaplus.in/

जानें ये 5आदतें आपके दिल को बना देगीकमजोर, आज ही बदलें।

हम आपको 5 ऐसी आदतों के बारें में बताएंगे, जिससे सावधान रहकर आप अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं.
 
dil
दिल हमारे शरीर के सबसे अहम हिस्सों में से एक है.

  

अपनी खुशहाल जिंदगी के लिए दिल को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है. दिल का स्वास्थ्य खराब होने पर हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी समस्याएं होने लगती हैं. रोजमर्रा की खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, नींद की कमी, स्ट्रेस दिल के रोग बढ़ने प्रमुख कारण है. यहां हम आपको 5 ऐसी आदतों के बारें में बताएंगे, जिससे सावधान रहकर आप अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं.

 

 

दिल हमारे शरीर के सबसे अहम हिस्सों में से एक है. अपनी खुशहाल जिंदगी के लिए दिल को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है. दिल का स्वास्थ्य खराब होने पर हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी समस्याएं होने लगती हैं. रोजमर्रा की खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, नींद की कमी, स्ट्रेस दिल के रोग बढ़ने का प्रमुख कारण है. 

यहां हम आपको 5 ऐसी आदतों के बारें में बताएंगे, जिससे सावधान रहकर आप अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं.

1.पर्याप्त नींद न लेना

हमारे शरीर के लिए जितना जरूरी खाना पीना है, उतनी ही जरूरी नींद भी है. स्वस्थ ह्रदय के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है. कई स्टडी से ये बात सामने आई है कि रोजाना लगातार 7 घंटे से कम सोने पर कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. जो लोग पर्याप्त नींद नहीं लेते, उन्हें ह्रदय रोग होने का खतरा ज्यादा रहता हैं.

2. फिजिकल  एक्टिविटी में कमी

आजकल की लाइफस्टाइल दिल की बीमारी का मुख्य कारण है. फिजिकल एक्टिविटी में कमी के कारण मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, और हाई कोलेस्ट्रॉल जो दिल की बीमारी का कारण होता है. इसलिए अपने डेली रूटीन में नियमित एक्सरसाइज की आदत डालें. इसके लिए आप वॉक, योग, तैराकी, साइकिलिंग कर सकते हैं.

3. अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स

कहते हैं हम जो खाते हैं, हम वही बनते हैं. हमारे खाने-पीने का सीधा संबंध हमारे हार्ट से है. अनहेल्दी और प्रोसेस्ड फूड्स हमारे

दिल के दुश्मन हैं. यह ओबेसिटी, ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसे जोखिम का कारण होता है.

4. तनाव ज्यादा लेना

आज के दौर में तनाव हमारी जिंदगी  का हिस्सा बन चुका है. पर बहुत ज्यादा तनाव हमारे दिल की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. तनाव लेने से स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल बनता है जो कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर जैसी बीमारियों को बढ़ाता है. तनाव को कम करने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज और प्रॉपर नींद लेना बेहद जरूरी है.

5. रेगुलर हेल्थ चेकअप न करना

रेगुलर हेल्थ चेकअप हमारे लिए बेहद जरूरी है. हेल्थ चेकअप कराने से हमें हार्ट डिजीज का आसानी से शुरू में पता चल जाता है. जो हृदय संबंधी  शुरुआती बीमारी है. रूटीन चेकअप से हम इसे कंट्रोल में रख सकते हैं. 

Rajasthan