https://www.choptaplus.in/

किसानों को होली का तोहफा! यूरिया के बाद सरकार ने दी नैनो जी को मंजूरी, जानें बाजार में कब उपलब्ध होगा

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने अब नैनो डीएपी को मंजूरी दे दी है।

 
kisan mitra nitin,नैनो डीएपी,नैनो डीएपी का रेट,नैनो डीएपी कहा मिलेगी,डीएपी खाद,नैनो डीएपी मार्केट में कब आएगी,इफको का नैनो डी॰ए॰पी,नैनो डि ए पी,नैनो डी॰ए॰पी॰,आ गया इफको का नैनो डी॰ए॰पी॰,बोतल में मिलेगी डीएपी,मार्केट में डीएपी कब आएगी,nano dap,iffco nano dap,#nano dap,nano dap news,nano dap price,liquid nano dap,nano dap liquid,iffco ka nano dap,nano dap fertilizer,dap khad,nano fertilizers,nano dap fertilizer price,nano dap fertilizer iffco

 
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने अब नैनो डीएपी को मंजूरी दे दी है। इससे किसानों को लाभ होगा। इससे पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन के तहत किसानों को फायदा होगा।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
केंद्रीय स्वास्थ्य और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, “उर्वरकों में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि। भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद नैनो यूरिया को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत यह सफलता किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। अब आपको पानी की बोतल के रूप में पानी की थैली भी मिलेगी।

जल्द उत्पादन शुरू होगा
सरकार के फैसले के बाद जल्द ही इसका उत्पादन शुरू होगा और किसानों को उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि यूरिया के बाद जीएएस सबसे अधिक खपत वाला उर्वरक है। देश में हर साल करीब 90 लाख टन उर्वरक की खपत होती है।

लिक्विड नैनो यूरिया के बाद अब किसानों को लिक्विड नैनो डीएपी उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने सबसे बड़ी सहकारी समिति इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव द्वारा विकसित लिक्विड नैनो-माइन फर्टिलाइजर को मंजूरी दे दी है।

Rajasthan