https://www.choptaplus.in/

Jammu-Kashmir: कुलगाम में आतंकवादी संगठन के तीन सहयोगी गिरफ्तार, मिले अवैध हथियार

Jammu-Kashmir: आरोपियों  से 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन और 13 जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किए गए हैं। तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
 
 
Jammu-Kashmir:

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने आतंकी संगठन की मदद करने वाले की तीन जालियां पकड़ी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। तैयब गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस और एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।


बाइक पर सवार थे आरोपी
कश्मीर पुलिस के अनुसार, पीसी हटीपोरा और स्टेशन बेहिबाग की पुलिस ने दादरकूट, आलमगंज चौराहे पर घेराबंदी की। इस दौरान एक बाइक पर तीन लोग नजर आए। उनकी बाइक (जेके22-8034) की तलाशी ली गई। इस दौरान बाइक से असलहा और गोला-डायनेट्रोम बरामद हुआ है।

1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैग्जीन और 13 जिन्दा पिस्टल राउंड बरामद किए गए हैं। तीनों जमा में ले लिए गए। पूछताछ के बाद पता चला कि तीन प्रतिबंधित संगठन एचएम में शामिल हैं। संस्था को सहायता प्रदान कर रहे हैं।


ये हैं आरोपी
वुयान, इमाम साहब शोपियां निवासी मोहम्मद अब्बास वागे पुत्र मोहम्मद रमज़ान वागे।
डीके पोरा शोपियां गौहर शफी मीर पुत्र मोहम्मद शफी मीर।
डीके पोरा शोपियां निवासी निसार रहमान शेख अब्दुल पुत्र रहमान।

आपराधिक के खिलाफ बेहिबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है। खूफिया एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं। बड़ा खुलासा होने की आशंका है।

Rajasthan