https://www.choptaplus.in/

इस पाठ को करने से घर में होगी धन की बरसात, जीवन में कभी नहीं आएगी आर्थिक तंगी

मां लक्ष्मी अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर करती हैं।

 
lakmi maa
शुक्रवार का दिन धन, वैभव, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी का होता है।


इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। शुक्रवार का दिन धन, वैभव, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी का होता है। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां लक्ष्मी अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर करती हैं।

इतना ही नहीं, देवी साधकों को यश और कीर्ति भी देती हैं। इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए करिए सूक्त का पाठ।
श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ
हरिः ॐ हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम् ।

चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह ॥1॥

तां म आवह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम् ।

यस्यां हिरण्यं विन्देयं गामश्वं पुरुषानहम् ॥2॥

Rajasthan