29 जून को शनि देव होंगे वक्री, इन 4 राशियों की बढ़ेगी परेशानी.
ज्योतिष के अनुसार, 29 जून 2024 को शनि कुंभ राशि में वक्री होंने जा रहे हैं।
Updated: Jun 28, 2024, 10:17 IST

शनिदेव वैसे तो न्याय और कर्मफल के दाता माने जाते हैं।
लेकिन शनि की वक्री दृष्टि से कई राशि के जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
शनि की उल्टी चाल कई राशियों पर भारी पड़ सकती है.
लगभग 5 महीने का समय कुछ राशियों के लिए कष्टकारी रह सकता है।