https://www.choptaplus.in/

बुरी नजर से बचने के लिए ये उपाय आजमाकर देखिए, जल्द ही होगा फायदा ​​​​​​​

बुरी नजर जब किसी को लगती है तो उसके जीवन में उदासी छाने लगती है।
 
najar
बुरी नजर को लेकर लोगों की अलग-अलग धारणाएं होती हैं।


बुरी नजर जब किसी को लगती है तो उसके जीवन में उदासी छाने लगती है। वह इंसान बार-बार बीमार पड़ता है और उसको अपने चारों तरफ नेगेटिविटी फील होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो हम आपको बता रहे हैं बुरी नजर दूर करने के उपाय।


बुरी नजर को लेकर लोगों की अलग-अलग धारणाएं होती हैं। कुछ लोग इसमें विश्‍वास करते हैं तो कुछ लोग इन बातों को नहीं मानते। दरअसल बुरी नजर एक ऐसी नेगेटिव एनर्जी है जो आपके परिवार के लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। इसकी वजह आपके घर के वास्‍तु दोष या फिर कुछ और भी हो सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं बुरी नजर से बचने के खास उपाय।


नमक का उपाय
बुरी नजर से दूर रहने के लिए नमक का यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है। आपको करना यह है कि एक चम्‍मच नमक लें और उसको हथेली के बीचोंबीच में रखकर पूरे 3 मिनट से रब करना है। इस नमक को रब करने के बाद बहते जल में प्रवाहित कर दें और अपने हाथ ठीक से धो लें।

बुरी नजर की वजह से पड़ रहे हैं बीमार
अगर आपको किसी की बुरी नजर लगी है और आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं तो अपने नहाने के पानी में नमक मिला लें। रोजाना यह काम कम से कम एक सप्‍ताह तक करें। इस उपाय को करने से आपकी यह समस्‍याएं दूर हो सकती हैं और आपका हर बुरी नजर से बचाव होगा।


सबसे कारगर उपाय आपको अपनी हथेली में पांच चीजें लेनी हैं। हथेली पर थोड़ी सी काली मिर्च, सरसों के दाने, नमक, तेजपत्‍ता और थोड़ा सा चोकर लें। अपने ऊपर से 5 बार इसको एंटीक्‍लॉकवाइज घुमाकर इन सारी चीजों को कहीं एकांत स्‍थान पर ले जाकर जला दें। इसको कोई देख न पाए तो अच्‍छा होगा। आपको इस उपाय से तुरंत राहत होगी और आपके घर से सारी नेगेटिविटी चुटकी बजाते ही दूर हो जाएगी।

Rajasthan