घर में इन 7 कारणों से हो सकता है वास्तु दोष, हरिद्वार के विद्वान से जानें दूर करने के उपाय
समय रहते वास्तु दोष का निवारण नहीं कराया जाता तो उसके जीवन में दुख और परेशानियों की झड़ी लग जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का घर तिरछा बना हुआ है, घर की जमीन की मिट्टी सही नहीं है, घर सही दिशा में नहीं बना है तो उसके घर में वास्तु दोष लग जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी का घर गलत दिशा में बना हो या घर बनाने के वक्त वास्तु का ध्यान नहीं रखा गया है तो उसके घर में वास्तु दोष हो जाता है. वास्तु दोष होने से व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की कठिनाइयां और परेशानियां आने लगती हैं. समय रहते वास्तु दोष का निवारण नहीं कराया जाता तो उसके जीवन में दुख और परेशानियों की झड़ी लग जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का घर तिरछा बना हुआ है, घर की जमीन की मिट्टी सही नहीं है, घर सही दिशा में नहीं बना है तो उसके घर में वास्तु दोष लग जाता है.
अधिक जानकारी करने के लिए हमने हरिद्वार के प्रसिद्ध वास्तु शास्त्री पंडित श्रीधर शास्त्री से जाना की वास्तु दोष क्या होता है और इसे कैसे दूर किया जाता है. ज्योतिषाचार्य श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि वास्तु दोष के कुछ प्रमुख कारण है.
- घर गलत दिशा में बना होना
- घर तिरछा बना होना
- घर का दरवाजा सही दिशा में नहीं लगा होना
- घर की भूमि उचित नहीं होना
- घर में दो झाड़ू का एक साथ रखा होनाघर में टूटा शीशा होना
- गंदे कपड़े एक साथ रखे होना
- घर में उपयोग न होने वाला सामान एकत्रित होना
करें ये उपाय
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में दो झाड़ू को एक साथ ना रख कर अलग-अलग रखें, यदि घर में शीशा टूटा है तो उसे घर से बाहर निकाल कर फेक दें, घर में गंदे कपड़े इकठ्ठे ना करें और घर में उपयोग ना होने वाला सामान इकट्ठा ना होने दें. वही उनका कहना है कि घर में किसी विद्वान पंडित या वास्तु शास्त्र के जानकार से इसका उपाय कराएं. जिससे आपके घर में उत्पन्न होने वाली सभी परेशानियां खत्म हो जाएं और आपको सुख की अनुभूति हो.