https://www.choptaplus.in/

बिक्री में पहले नंबर पर मारुति की कार रही, उसके बाद क्रेटा और पंच का नंबर रहा

मार्च में स्विफ्ट की 17,559 इकाइयां बिकीं इससे पहले मार्च 2022 में कंपनी ने स्विफ्ट की 13,623 यूनिट बेची थी।

 
nexon और brezza की जंग में बाजी मार गयी ये perfect गाड़ी,कार के overheating fault को पकड़ने का एक जबरदस्त फार्मूला,चढ़ाई पर कार कैसे चलाये,कार कैसे सीखे,कार चलाना कैसे सीखे,कार ड्राइविंग कैसे सीखे,10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर बैन,कार,कार कैसे चलाये,कार कैसे चलाते है,किको एंड सूपर स्पीडो,रिसर्कुलेशन,10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां,new car frauds,car showroom frauds,how to inspect a new car,new car inspection,new car delivery,how to check new car


सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें: मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। स्विफ्ट मार्च महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है कुछ समय पहले कंपनी ने एक सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया था। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन की विशेषता।

मारुति सुजुकी बलेनो की 16,168 यूनिट बिकीं
मार्च में स्विफ्ट की 17,559 इकाइयां बिकीं। इससे पहले मार्च 2022 में कंपनी ने स्विफ्ट की 13,623 यूनिट बेची थी। मार्च 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर की 17,305 यूनिट्स, मारुति सुजुकी ब्रेजा की 16,227 यूनिट्स और मारुति सुजुकी बलेनो की 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई।

हुंडई क्रेटा छठे स्थान पर है
पिछले महीने छठे स्थान पर रही Hyundai Creta की 14,026 यूनिट्स और Maruti Suzuki Dzire की 13,394 यूनिट्स, Maruti Suzuki Eeco की 11,995 यूनिट्स, Tata Punch की 10,894 यूनिट्स और Maruti Suzuki Grand Vitara की 10,045 यूनिट्स की बिक्री हुई। मारुति सुजुकी स्विफ्ट बाजार में 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Rajasthan