https://www.choptaplus.in/

कोल्ड ड्रिंक के बाद आइसक्रीम के कारोबार में धूम मचाएंगे मुकेश अंबानी! जानिए क्या होगा नाम?

मुकेश अंबानी तेल, गैस और टेलीकॉम कारोबार के बाद अब देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी इस गर्मी में रिटेल सेक्टर में भी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पिछले महीने अपना कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला लॉन्च करने के बाद अंबानी की नजर अब सबसे ज्यादा खपत वाली समर आइसक्रीम पर है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज आइसक्रीम बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है।

 
कोल्ड ड्रिंक के बाद आइसक्रीम के कारोबार में धूम मचाएंगे मुकेश अंबानी! जानिए क्या होगा नाम?

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपने इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ आइसक्रीम कारोबार में उतर सकती है। इंडिपेंडेंस ब्रांड, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था, में मसालों, खाद्य तेलों, दालों, अनाज और पैकेज्ड फूड से लेकर खाद्य पदार्थों की पूरी श्रृंखला शामिल थी। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस आइसक्रीम मैन्युफैक्चरिंग को आउटसोर्स करने के लिए गुजरात की एक कंपनी से बातचीत कर रही है।


बाजार के जानकारों के मुताबिक, भारत में आइसक्रीम का कारोबार करीब 20,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब आधी है। अमूल, वाडीलाल, क्वालिटी वॉल्स जैसी कंपनियां यहां मार्केट लीडर हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर कई कंपनियां पश्चिम और दक्षिण भारत में बहुत मजबूती से कारोबार कर रही हैं।

गुजरात कंपनी के साथ साक्षात्कार
अखबार के मुताबिक, रिलायंस सीधे कारोबार में नहीं उतरेगी। इसके बदले वह गुजरात की किसी बड़ी कंपनी को खरीद सकती हैं। कंपनी के साथ रिलायंस की बातचीत अंतिम चरण में है। कंपनी इस साल गर्मियों में अपनी आइसक्रीम लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपने डेडिकेटेड ग्रॉसरी रिटेल आउटलेट Jio Mart के जरिए आइसक्रीम बेच सकती है। हालांकि नाम क्या होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Rajasthan