दिल्ली चुनाव 2025: बीजेपी की महिला समृद्धि योजना, 2500 रुपये और फ्री सिलेंडर की घोषणा
Jan 17, 2025, 15:21 IST

ChoptaPuls News : दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद शुक्रवार को बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की और कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर इस योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा, गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। नड्डा ने यह भी कहा कि होली और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
इसके साथ ही नड्डा ने यह घोषणा की कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।