https://www.choptaplus.in/

पार्लियामेंट क्रॉस में राहुल का बयान, पीयूष गोयल बोले- देशद्रोह का केस दर्ज, कांग्रेस ने कहा- माफी का सवाल ही नहीं

राज्यसभा में पीयूष गोयल राज्यसभा में बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया और कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग की.
 
 
कांग्रेस,कांग्रेस के,कांग्रेस महाधिवेशन,कांग्रेस नेता मेनकुमार भार्गव गिरफ्तार,फिर से कांग्रेस आ रही है। हिमाचल गीत। congress party,कहा- जिले की तीनों विधानसभा कांग्रेस की झोली में आएगी,ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी,मोदी सरकार,राहुल गांधी,सोनिया गांधी,भारत जोड़ो यात्रा,भारत जोड़ो यात्रा,हिमाचल का रिवाज़ जारी है,manendragarh दौरे पर cm bhupesh baghel,rahul gandhi,abhisar sharma,ajit anjum,live tv,lallantop,news 24,ndtv,ravish kumar,primetime

 
Piyush Goyal On Rahul Gandhi: लोकसभा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान का मुद्दा राज्यसभा में गूंजा. राज्यसभा में बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया और कांग्रेस नेता से माफी की मांग की.

गोयल ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक है कि विपक्ष के एक नेता ने विदेश जाकर न्यायपालिका, सेना, चुनाव आयोग और हाउस ऑफ इंडिया का अपमान किया।" नेता प्रतिपक्ष ने झूठा आरोप लगाया है। उन्हें सदन में आना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

आपातकाल की स्थिति का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि जब देश में आपातकाल लगाया गया तो लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया।

खड़गे बचाव में आए
भाजपा नेता द्वारा राहुल गांधी पर हमला किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उनके बचाव में उतर आए। खड़गे ने कहा, "मैं किसी ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी करने की निंदा करता हूं जो इस सदन का सदस्य नहीं है।"

Rajasthan