बैडमिंटन प्रतियोगिता में छाए गुरदेव इंडोर स्टेडियम, संतनगर के प्रतिभागी

बैडमिंटन प्रतियोगिता में छाए गुरदेव इंडोर स्टेडियम, संतनगर के प्रतिभागी
सिरसा। लेट्स फ्लाई बैडमिंटन अकादमी, गंगानगर की ओर से 2 से 4 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में गांव संतनगर के गुरदेव इंडोर स्टेडियम के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
बैडमिंटन कोच हरप्रीत सिंह (गुरदासपुर, पंजाब) व गुरबचन सिंह (मौजूखेड़ा) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गांव संतनगर स्थित गुरदेव इंडोर स्टेडियम की ओर से अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतिभागियों ने शिरकत की।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों अंडर-17 लडक़े सिंगल में गुरमन राय प्रथम, गुरशबद सिंह तृतीय, अंडर-17 लडक़े डबल में गुरमन राय और गुरशबद सिंह प्रथम, अंडर-19 लडक़े डबल में गुरमन राय और गुरशबद सिंह द्वितीय, अंडर-19 लडक़े सिंगल में गुरमन राय तृतीय स्थान पर रहते हुए शानदार प्रदर्शन कर अभिभावकों व गांव का नाम रोशन किया।
ट्रस्ट के प्रधान हरपिंद्र सिंह कूका ने बताया कि गुरदेव इंडोर स्टेडियम में श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 6 कोर्ट बनाए गए हंै, जहां लडक़े-लड़कियों को अलग-अलग शिफ्ट में बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यही नहीं लड़कियों के लिए नि:शुल्क बस सुविधा भी शुरू की हुई है, जो महिला प्रतिभागियों को घर से लाने व प्रशिक्षण के बाद उन्हें घर भी वापस छोडक़र आती है।
प्रतिभागियों ने अपनी सफलता का श्रेय दोनों कोचिज व श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट, संतनगर के पदाधिकारियों को दिया, जिनकी बदौलत उन्हें गांव में ही प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है।